1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भू-माफियाओं के खिलाफ नौतनवां तहसील में आमरण अनशन पर बैठे पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रहलाद प्रसाद

भू-माफियाओं के खिलाफ नौतनवां तहसील में आमरण अनशन पर बैठे पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रहलाद प्रसाद

भू-माफियाओं के खिलाफ नौतनवां तहसील में आमरण अनशन पर बैठे पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रहलाद प्रसाद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी के प्रतिनिधि एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख नौतनवां प्रहलाद प्रसाद गुरुवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ नौतनवां तहसील परिसर में आमरण अनशन और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित एक विस्तृत शिकायत पत्र भी सार्वजनिक किया, जिसमें नौतनवां क्षेत्र में भू-माफियाओं, दबंगों और भ्रष्टाचार से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

प्रहलाद प्रसाद ने कहा कि जब तक प्रशासन इन सभी मामलों पर ठोस और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने इसे गरीबों और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई बताया।

शिकायत पत्र के प्रमुख बिंदु

साध्वी नर्वदादासी, निवासी ग्राम पिपरा, टोला अशोगवां — की भूमि (आराजी नं. 95, ग्राम सभा छपवा) पर भू-माफियाओं द्वारा फर्जी बैनामा कर अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्य किए जाने का आरोप।

पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी

साध्वी राजमति (अनुसूचित जाति, ग्राम हरदी डाली) की खरीदी गई भूमि (आराजी नं. 656, 3 डिसमिल) व मकान पर स्थानीय दबंगों द्वारा कब्जा, जातिसूचक शब्दों के प्रयोग व मारपीट का आरोप।

प्रहलाद चौधरी (ग्राम समा जमुहानी टोला विचौवापुर) की भूमि (आराजी नं. 132/1.295 हे.) पर बलपूर्वक कब्जा और खेत जोतने का आरोप।

ग्राम सभा बरवां कला में ग्राम निधि के आय-व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक करने और सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच की मांग।

शांति देवी (पत्नी विश्वकर्मा प्रसाद) की भूमि (आराजी नं. 95, 0.351 हे.) पर अवैध प्लॉटिंग और निर्माण का आरोप।

अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग।

पढ़ें :- 'गांधी को मारने वाली ताकतें अब उनका नाम मिटाने की कोशिश कर रहीं...' अमेठी सांसद का VB-G RAM G पर बड़ा बयान

प्रहलाद प्रसाद ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन और व्यापक स्वरूप ले सकता है।

धरना स्थल पर सोनौली कस्बे के युवा नेता सज्जाद अली, राहुल त्रिपाठी, फैज अहमद, रामअवतार, हरिकेश मणि त्रिपाठी, मृत्युंजय मणि, हरिशंकर सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं समर्थक मौजूद रहे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...