1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का छलका दर्द, कहा-सीएम पद से हटे तो होर्डिंग से भी गायब हो जाते हैं

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का छलका दर्द, कहा-सीएम पद से हटे तो होर्डिंग से भी गायब हो जाते हैं

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में स्थित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जीवन में जब हम दूसरों के लिए काम करते हैं, तो जिंदगी आनंद से भर जाती है। अब मुझे राजनीति से हटकर काम करने का मौका भी मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में शिवराज सिंह चौहान का दर्द साफ छलका है, जिसको लेकर अब तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुर्सी है तो चरण कमल, हटे तो होर्डिंग से फोटो भी गायब। दरअसल, मध्य प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान को आलाकमान ने मुख्यमंत्री नहीं ​बनाया था। इनकी जगह मोहन यादव को भाजपा आलाकमान ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, अक्षय बम ने वापस लिया नामांकन, कैलाश विजयवर्गीय के साथ कार में आए नजर

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में स्थित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जीवन में जब हम दूसरों के लिए काम करते हैं, तो जिंदगी आनंद से भर जाती है। अब मुझे राजनीति से हटकर काम करने का मौका भी मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यहां पर कई लोग ऐसे में भी हैं जो रंग देखते हैं। मुख्यमंत्री है तो भाई साहब, आपके चरण तो कमल के समान हैं, कर कमल हो जाते हैं। पद से हटे तो होर्डिंग से भी गायब हो जाते हैं, जैसे गधे के सिर पर सींग। पूर्व मुख्यमंत्री का ये बयान सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल हो रही वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।

 

 

पढ़ें :- मध्य प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई : पीएम मोदी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...