HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Former CM Budhadev Bhattacharya : बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 वर्ष की आयु में निधन

Former CM Budhadev Bhattacharya : बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 वर्ष की आयु में निधन

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री व सीपीएम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (80) का कोलकाता में निधन हो गया है। और उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Former CM Budhadev Bhattacharya : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री व सीपीएम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (80) का कोलकाता में निधन हो गया है। और उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है। वह 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और उन्हें कई बार अस्पताल ले जाया गया था।

पढ़ें :- यूपी के 513 मदरसों ने मान्यता सरेंडर किया, मदरसा बोर्ड ने कार्रवाई के लिए रजिस्ट्रार को भेजा

भट्टाचार्य दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके में एक साधारण दो कमरे के सरकारी अपार्टमेंट में रहते थे। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे और सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे जिसके कारण उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था। पिछले साल निमोनिया की चपेट में आने के बाद उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखना पड़ा था।  हाल के वर्षों में वह क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी बीमारी से जूझ रहे थे और शायद ही कभी अपने घर से बाहर निकले थे।

पूर्व सीएम के निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने शोक जताया है। सुवेंदु ने ट्वीट कर कहा कि बुद्धदेव भट्टाचार्य अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...