1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कालपी में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फतेहपुर सांसद नरेश उत्तम पटेल का जोरदार स्वागत

कालपी में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फतेहपुर सांसद नरेश उत्तम पटेल का जोरदार स्वागत

लखनऊ से चलकर आये समाजवादी पार्टी सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Fatehpur MP Naresh Uttam Patel) सुबह 11 बजे कालपी यमुना ब्रिज (Kalpi Yamuna Bridge) पहुंचते ही समाजवादियों ने गगनभेदी नारों के साथ फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ से चलकर आये समाजवादी पार्टी सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Fatehpur MP Naresh Uttam Patel) सुबह 11 बजे कालपी यमुना ब्रिज (Kalpi Yamuna Bridge) पहुंचते ही समाजवादियों ने गगनभेदी नारों के साथ फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। सपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सासंद नरेश उत्तम पटेल  लखनऊ से ग्राम बनफरा उरई में एक भागवत कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद

 

इस दौरान जिला जालौन के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, जमालुद्दीन पप्पू,नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव, अमर सिंह चन्देल ,गुड्डू महेवा , कल्लू काशीखेड़ा, जैनुलाबदीन, उबैश पठान, राजकुमार बाल्मीक , जमील अंसारी , दीपू यादव, कपिल सभासद, दिनेश सभासद, लल्लू सभासद, आशुतोष सभासद, निजाम सभासद, रज्जु सभासद, अजहर बाबा, आशु अख्तर, सैफ अली, अजमत खान, अहसान , अमित यादव कोंच, बब्बू पाल, शैलेन्द्र श्रीवास, देशराज श्रीवास,आदि लोग मौजूद रहे । यह जानकारी नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी कालपी अजीत सिंह यादव ने दी।

पढ़ें :- VIDEO : AAP सांसद राघव चड्ढा Gig Workers का दर्द जानने जमीन पर उतरे, डिलीवरी बॉय बन घरों तक पहुंचाया सामान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...