HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हमलावर गणित में जीत चुका था 500 डॉलर का ‘स्टार अवार्ड’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हमलावर गणित में जीत चुका था 500 डॉलर का ‘स्टार अवार्ड’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) पर हमले के आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपी की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (Thomas Matthew Crookes) के रूप में हुई है। 20 वर्षीय आरोपी को सुरक्षाबलों ने मौके पर ही ढेर कर दिया था। आरोपी पेन्सिल्वेनिया के बेथल पार्क इलाके का निवासी था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) पर हमले के आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपी की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (Thomas Matthew Crookes) के रूप में हुई है। 20 वर्षीय आरोपी को सुरक्षाबलों ने मौके पर ही ढेर कर दिया था। आरोपी पेन्सिल्वेनिया के बेथल पार्क इलाके का निवासी था।

पढ़ें :- Video- डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की ईसाई पादरी ने कई माह पहले की थी भविष्यवाणी, अब वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

एफबीआई (FBI) की जांच में पता चला है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर रैली के दौरान गोली चलाने वाला आरोपी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (Thomas Matthew Crookes) पढ़ाई में तेज था और गणित में उसने 500 डॉलर का एक पुरस्कार भी जीता था। थॉमस साल 2022 में बेथल पार्क हाई स्कूल से ग्रेजुएट हुआ था और उसने नेशनल मैथ एंड साइंस इनीशिएटिव (National Math and Science Initiative) में 500 डॉलर का स्टार अवार्ड भी जीता था।

जांच में खुलासा हुआ है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)पर हमले का आरोपी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (Thomas Matthew Crookes) रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) से ही जुड़ा था और वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में पहली बार वोट करने वाला था। अमेरिका में वोट देने की न्यूनतम उम्र 18 साल है। ट्रंप की जहां रैली हो रही थी, वहां से आरोपी 56 किलोमीटर दूर बेथल पार्क इलाके में रहता था। बेथल पार्क (Bethel Park) की निर्वाचन लिस्ट की जांच से आरोपी के रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party)  से जुड़े होने का पता चला।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party)  की तरफ से ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party)  समर्थक होने के बावजूद उसके पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party)  के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हमले की घटना हैरान करने वाली है। आरोपी युवक को ट्रंप पर हमले के कुछ देर बाद ही सीक्रेट सर्विस के जवानों ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

हमलावर के पिता ने क्या कहा?

पढ़ें :- यूएस हाउस ओवरसाइट कमेटी ने सीक्रेट सर्विस के निदेशक से डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के प्रयास के बारे में 22 जुलाई तक मांगा जवाब

देश के चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि थॉमस क्रुक्स का नाम चंदा देने वालों की सूची में है और उसने जनवरी 2021 में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) से जुड़े एक समूह के प्रोग्रेसिव टर्नआउट प्रोजेक्ट (Progressive Turnout Project) के लिए 15 डॉलर दिए थे। हमलावर के पिता ने कहा कि वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में वहां क्या हुआ। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के बारे में बोलने से पहले कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बात करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...