1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत-नेपाल सीमा पर अवैध नशीली दवाइयों के साथ चार शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार –

भारत-नेपाल सीमा पर अवैध नशीली दवाइयों के साथ चार शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार –

भारत-नेपाल सीमा पर अवैध नशीली दवाइयों के साथ चार शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार -

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर बैरियहवा गांव के पास अवैध नशीली दवाइयों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्करों में कुतुबद्दीन (45 वर्ष), इमरान (32 वर्ष), नसरूदीन उर्फ मुन्ना (40 वर्ष), और आमिरखांन (31 वर्ष) शामिल हैं। इनके पास से 992 एम्पुल प्रोमेथाजीन हाइटड्रोक्लोराइड, 986 एम्पुल बुप्रीनोफीन, और 679 एम्पुल डाइजापाम इंजेक्शन, दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद हुए।

इस गिरफ्तारी के तहत मुकदमा संख्या 220/2024 धारा 8/21/22 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

पुलिस टीम:

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

 

– उ0नि0 मंगला प्रसाद

– उ0नि0 विकाश गौड़

– उ0नि0 दिव्यांशु राय

– का0 अनुज सिंह

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

– का0 कृष्णा मिश्रा

 

SSB टीम:

– नि0 उत्तम कुमार सिंह

– का0 जीडी महिपाल सिंह जडेजा

– का0 जीडी रबिन्द्र गिरी

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के साथ की गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

– का0 जीडी दिनेश राठौर

इस अभियान का उद्देश्य अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकना था, जिसमें पुलिस ने सफलता प्राप्त की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...