1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत-नेपाल सीमा पर अवैध नशीली दवाइयों के साथ चार शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार –

भारत-नेपाल सीमा पर अवैध नशीली दवाइयों के साथ चार शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार –

भारत-नेपाल सीमा पर अवैध नशीली दवाइयों के साथ चार शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार -

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर बैरियहवा गांव के पास अवैध नशीली दवाइयों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- सीमा क्षेत्र में सतर्क पुलिस, तस्करी के लिए रखा यूरिया खाद बरामद

गिरफ्तार तस्करों में कुतुबद्दीन (45 वर्ष), इमरान (32 वर्ष), नसरूदीन उर्फ मुन्ना (40 वर्ष), और आमिरखांन (31 वर्ष) शामिल हैं। इनके पास से 992 एम्पुल प्रोमेथाजीन हाइटड्रोक्लोराइड, 986 एम्पुल बुप्रीनोफीन, और 679 एम्पुल डाइजापाम इंजेक्शन, दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद हुए।

इस गिरफ्तारी के तहत मुकदमा संख्या 220/2024 धारा 8/21/22 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

पुलिस टीम:

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

 

– उ0नि0 मंगला प्रसाद

– उ0नि0 विकाश गौड़

– उ0नि0 दिव्यांशु राय

– का0 अनुज सिंह

पढ़ें :- UP News: आशीष गोयल, संजय प्रसाद, मुकेश मेश्राम समेत ये अफसर बने अपर मुख्य सचिव

– का0 कृष्णा मिश्रा

 

SSB टीम:

– नि0 उत्तम कुमार सिंह

– का0 जीडी महिपाल सिंह जडेजा

– का0 जीडी रबिन्द्र गिरी

पढ़ें :- 'अपनी माटी–अपनी शान' टीम के भव्य पारिवारिक समागम में दिखा 'परंपरा,परिवार और पहचान' का सशक्त संगम

– का0 जीडी दिनेश राठौर

इस अभियान का उद्देश्य अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकना था, जिसमें पुलिस ने सफलता प्राप्त की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...