1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Foxconn Investment in India: फॉक्सकॉन बेंगलुरु में करेगी 576 करोड़ का निवेश, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

Foxconn Investment in India: फॉक्सकॉन बेंगलुरु में करेगी 576 करोड़ का निवेश, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

एप्पल इंक की पार्टनर Foxconn Technology Group ने भारत में अब तक के सबसे बड़े investment को करने जा रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Foxconn Investment in India: एप्पल इंक की पार्टनर Foxconn Technology Group ने भारत में अब तक के सबसे बड़े investment को करने जा रही है। कंपनी भारत में एक प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है।इस योजना के तहत लिए वह लगभग $700 मिलियन यानी 576 करोड़ रूपये का निवेश करेगी।

पढ़ें :- iPHONE 13 के दाम में आई भारी गिरावट, जाने अब कितने का हुआ फ़ोन

खबरों के अनुसार, कंपनी भारत के कर्नाटक में बेंगलुरु में निवेश करेगी।फॉक्सकॉन के इस निवेश से भारत में लगभग 100,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। chinese city zhengzhou में कंपनी का विशाल iphone assembly complex इस समय लगभग 200,000 को रोजगार देता है, हालांकि पीक प्रोडक्शन सीजन के दौरान यह संख्या बढ़ जाती है।

कंपनी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हवाई अड्डे के करीब 300 एकड़ की साइट पर iPhone के तमाम तरह के पार्ट और पुर्जे बनाने के लिए प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई है। जानकारों का कहना है कि फैक्ट्री Apple के हैंडसेट को भी यहां असेंबल कर सकती है।

 

 

पढ़ें :- 'BlueSky' launched : 'ब्लूस्काई' लॉन्च हुआ, ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने दिया ट्विटर का विकल्प लॉन्च

 

 

 

 

पढ़ें :- 6G Network : इस देश में 6G Mobile Service शुरू करने की समय सीमा तय ,जानें कब होगी लांच?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...