HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. श्रेयस अय्यर से लेकर ऋषभ पंत तक… दलीप ट्रॉफी में दिखा भारतीय दिग्गजों का फ्लॉप शो

श्रेयस अय्यर से लेकर ऋषभ पंत तक… दलीप ट्रॉफी में दिखा भारतीय दिग्गजों का फ्लॉप शो

Duleep Trophy 2024: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज पहले बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया है। जिसमें टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी चार अलग टीमों की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि, टूर्नामेंट के पहले दिन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने फैंस को निराशा किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Duleep Trophy 2024: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज पहले बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया है। जिसमें टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी चार अलग टीमों की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि, टूर्नामेंट के पहले दिन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने फैंस को निराशा किया है।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

दरअसल, दलीप ट्रॉफी में चार टीमें- इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी शामिल है। टूर्नामेंट में पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के खेला जा रहा है, दूसरे मैच में इंडिया सी और इंडिया डी की टीमें आमने-सामने हैं। इंडिया सी के खिलाफ मैच में इंडिया डी की पहली पारी 164 रन पर सिमट गयी। इंडिया डी की इस पारी में कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत 13 रन ही बना सके और देवदत्त पडिक्कल तो खाता भी नहीं खोल पाये।

हालांकि, भारत के उभरते ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने इंडिया डी की पहली पारी को एक छोर से संभाले रखा। उनकी 86 रन के बदौलत ही टीम 164 रन के स्कोर तक पहुंच सकी। पहले मैच की बात करें तो इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेले जा रहे, इस मैच में इंडिया बी की ओर से खेल रहे ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान ने निराश किया। पंत 7 और सरफराज 9 रन बनाकर आउट हो गए, सुंदर तो अपना खाता भी नहीं खोल पाये। यशस्वी जायसवाल 30 रन बनाकर आउट हुए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...