HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. G-20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे पीएम ऋषि सुनक, एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने किया उनका स्वागत

G-20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे पीएम ऋषि सुनक, एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने किया उनका स्वागत

जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत पहुंच गए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद ऋषि सुनक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि, मैं जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंच गया हूं। मैं उन कुछ चुनौतियों का समाधान करने के लिए विश्व नेताओं से मिल रहा हूं जो हममें से प्रत्येक को प्रभावित करती हैं। केवल मिलकर ही हम काम पूरा कर सकते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

G-20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत पहुंच गए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद ऋषि सुनक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि, मैं जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंच गया हूं। मैं उन कुछ चुनौतियों का समाधान करने के लिए विश्व नेताओं से मिल रहा हूं जो हममें से प्रत्येक को प्रभावित करती हैं। केवल मिलकर ही हम काम पूरा कर सकते हैं।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

बता दें कि, भारत इस साल जी20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। ऐसे में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित कई देशों के नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा रहेगा। शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए 43 वर्षीय ब्रिटिश भारतीय नेता ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट पर किया उनका स्वागत
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनका स्वागत किया। खास बात है कि पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार सुनक भारत के दौरे पर हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...