जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत पहुंच गए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद ऋषि सुनक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि, मैं जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंच गया हूं। मैं उन कुछ चुनौतियों का समाधान करने के लिए विश्व नेताओं से मिल रहा हूं जो हममें से प्रत्येक को प्रभावित करती हैं। केवल मिलकर ही हम काम पूरा कर सकते हैं।
G-20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत पहुंच गए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद ऋषि सुनक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि, मैं जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंच गया हूं। मैं उन कुछ चुनौतियों का समाधान करने के लिए विश्व नेताओं से मिल रहा हूं जो हममें से प्रत्येक को प्रभावित करती हैं। केवल मिलकर ही हम काम पूरा कर सकते हैं।
बता दें कि, भारत इस साल जी20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। ऐसे में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित कई देशों के नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा रहेगा। शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए 43 वर्षीय ब्रिटिश भारतीय नेता ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे हैं।
I’ve landed in Delhi ahead of the #G20 summit.
I am meeting world leaders to address some of the challenges that impact every one of us.
Only together can we get the job done. pic.twitter.com/72vE60c7Fg
पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला
— Rishi Sunak (@RishiSunak) September 8, 2023
केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट पर किया उनका स्वागत
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनका स्वागत किया। खास बात है कि पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार सुनक भारत के दौरे पर हैं।