1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Ganesh Sthapana Muhurat 2025 :  गणेशोत्सव पर गणपति बप्पा करेंगे कृपा , जानें डेट और स्थापना शुभ मुहूर्त

Ganesh Sthapana Muhurat 2025 :  गणेशोत्सव पर गणपति बप्पा करेंगे कृपा , जानें डेट और स्थापना शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में ऋद्धि-सिद्धि के दाता प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है। देशभर में गणेश महोत्सव विधि विधान और धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ganesh Sthapana Muhurat 2025 : हिंदू धर्म में ऋद्धि-सिद्धि के दाता प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है। देशभर में गणेश महोत्सव विधि विधान और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। खासकर महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में इसकी अलग रौनक देखने को मिलती है। इस मौके पर रिद्धि-सिद्धि के प्रदाता गणपति की पूजा की जाती है।  मंदिर और पूजा पंडाल से लेकर भक्त अपने घरों में भी 10 दिनों तक गणपति की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना करते हैं। इस दौरान पूरा वातावरण गणपति बप्पा मोरया (Ganpati Bappa Morya)के जयकारों से गुंजायमान हो उठता है।

पढ़ें :- Saphala Ekadashi 2025 :  इस दिन किया जाएगा सफला एकादशी का व्रत , जानें तारीख और  पूजा विधि

अनंत चतुर्दशी
गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की शुरुआत हर साल पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से शुरू होती है जोकि अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन समाप्त होती है। 10 दिनों तक श्रद्धा-भाव से गणपति का पूजन करने के बाद अगले बरस तू जल्दी आना की प्रार्थना करते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है।  आइए जानते हैं डेट और स्थापना शुभ मुहूर्त।

गणेश चतुर्थी 2025 में कब है ?
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ- 26 अगस्त दोपहर 1 बजकर 54 मिनट
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त- 27 अगस्त दोपहर 3 बजकर 44 मिनट तक

गणेश चतुर्थी तिथि- बुधवार 27 अगस्त 2025

गणेश स्थापना मुहूर्त
गणेश चतुर्थी के दिन स्थापना और पूजन के लिए भक्तों को लगभग ढाई घंटे का समय मिलेगा। 27 अगस्त को सुबह 11 बजकर 5 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट का समय गणेश स्थापना और पूजन के लिए शुभ रहेगा। आप इस मुहूर्त में ये कार्य कर सकते हैं।

पढ़ें :- Surya Rashi Parivartan 2025 : आत्मा के कारक सूर्य देव करेंगे धनु राशि में गोचर , ये राशियां होंगी मालामाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...