1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. गैंगस्टर संदीप गडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पहुजा की हत्या, लाश लेकर हुए फरार, होटल के CCTV में हत्यारे कैद

गैंगस्टर संदीप गडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पहुजा की हत्या, लाश लेकर हुए फरार, होटल के CCTV में हत्यारे कैद

गुरुग्राम (Gurugram) में गैंगस्टर संदीप गडोली (Gangster Sandeep Gadoli) की बुधवार को गर्लफ्रेंड की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) के रूप में हुई है। उसकी गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट (Hotel City Point, Gurugram) में हत्या की गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गुरुग्राम। गुरुग्राम (Gurugram) में गैंगस्टर संदीप गडोली (Gangster Sandeep Gadoli) की बुधवार को गर्लफ्रेंड की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) के रूप में हुई है। उसकी गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट (Hotel City Point, Gurugram) में हत्या की गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। हत्या का आरोप अभिजीत पर लगा है, जो होटल का मालिक है।

पढ़ें :- Women’s Premier League 2026 : ओपनिंग सेरेमनी में हरनाज और जैकलीन ने बढ़ाया पारा, अब हनी सिंह की धूम

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो आरोपित शव को लेकर फरार हो गए। युवती की गोली मारकर हत्या की गई थी। वारदात को बस स्टैंड के पास सिटी प्वाइंट होटल (Hotel City Point) में रात 11 बजे अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी (CCTV) में हत्यारे शव ले जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस की टीम शव की तलाश में लगाई गई है। आरोपी शव को लेकर कहां गए हैं, इसका पता नहीं चला है।

 2016 में संदीप गडोली का हुआ था एनकाउंटर

हरियाणा के नामी गैंगस्टर संदीप गडोली (Gangster Sandeep Gadoli) का मुंबई में एनकाउंटर हुआ था। फरवरी, 2016 में मुंबई के एक होटल में हुए संदीप गडोली (Sandeep Gadoli)के तथाकथित एनकाउंटर मामले में उसकी गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja)  को गिरफ्तार किया गया था। एनकाउंटर के समय उसकी उम्र 20 वर्ष थी।

पढ़ें :- ममता बनर्जी का ‘पेनड्राइव’ दांव बंगाल की राजनीति में ला सकता है बड़ा भूचाल, देश की गरिमा और सुरक्षा के कारण नहीं खोल रही हूं मुंह

संदीप गडोली (Sandeep Gadoli) का पीछा करते हुए गुरुग्राम पुलिस 7 फरवरी, 2016 को मुंबई के अंधेरी स्थित होटल में पहुंच गई। पुलिस होटल के कमरे में घुसी तो संदीप होटल के कमरे में अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या के साथ था। पुलिस की मानें तो जब उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) के एनकाउंटर में मारा गया। गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पर पुलिस के साथ साजिश रचकर हत्या का आरोप लगा था।

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की जांच में पलट गया खेल

एनकाउंटर के बाद मुंबई पुलिस की जांच में गुरुग्राम फंस गई। हुआ यूं कि गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की ओर से मुंबई में पुलिस टीम पर हमले के चलते दर्ज कराई गई हत्या के प्रयास की FIR क्राइम ब्रांच के खिलाफ हत्या की धारा में बदल गई। इसके बाद जिस गुरुग्राम पुलिस की पीठ थपथपाई जा रही थी, वह उसमें खुद ही फंस गई। इसके बाद संदीप गडोली (Sandeep Gadoli)  की गर्लफ्रेंड दिव्या और उसकी मां के साथ मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर दिया। दिव्या पर आरोप था कि जिस समय गुड़गांव पुलिस (Gurgaon Police) ने संदीप गडोली (Sandeep Gadoli)  को मारा था, उस समय उसकी मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या उसके साथ थी।

पढ़ें :- Ankita Bhandari Case: अंकिता भंडारी केस में सीएम धामी ने CBI जांच की सिफारिश की, परिजन लगातार कर रहे थे मांग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...