1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. नवंबर में तैयार है जाइए एकॉन के गानों पर थिरकने के लिए, देश में तीन जगह करेंगे शो

नवंबर में तैयार है जाइए एकॉन के गानों पर थिरकने के लिए, देश में तीन जगह करेंगे शो

नई दिल्ली। एकॉन के प्रशंसकों, अब खुशियाँ मनाने का समय आ गया है। यह गायक-रैपर तीन शहरों में एक भव्य दौरे के लिए भारत आ रहे है। ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित इस कलाकार को भारत में अपार लोकप्रियता हासिल है और उन्होंने 'छम्मक छल्लो' जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए भारतीय संगीतकारों के साथ भी काम किया है।

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। एकॉन के प्रशंसकों, अब खुशियाँ मनाने का समय आ गया है। यह गायक-रैपर तीन शहरों में एक भव्य दौरे के लिए भारत आ रहे है। ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित इस कलाकार को भारत में अपार लोकप्रियता हासिल है और उन्होंने ‘छम्मक छल्लो’ जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए भारतीय संगीतकारों के साथ भी काम किया है। ‘लोनली’ हिटमेकर का यह दौरा मनोरंजन एजेंसी व्हाइट फॉक्स द्वारा संचालित और परसेप्ट लाइव द्वारा सह-निर्मित है। टिकट ज़ोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर उपलब्ध होंगे।
अगर आप भी ‘छम्मक छल्लो’ पर थिरकते हुए बड़े हुए हैं, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि इंटरनेशनल सिंगिंग सेंसेशन एकॉन एक बार फिर अपने फैंस को झूमने का मौका देने भारत लौट रहे हैं। करीब 13 साल बाद, एकॉन इंडिया टूर पर आ रहे हैं और इस बार सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि दिल्ली और बेंगलुरु के फैंस को भी अपनी एनर्जी से झूमने पर मजबूर करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकॉन का इंडिया टूर तीन बड़े शहरों को कवर करेगा। सबसे पहले वो न नवंबर को दिल्ली इसके बाद 14 नवंबर को बेंगलुरु और 16 नवंबर को मुंबई में शो करेंगे। हर शहर में अलग-अलग फ्लेवर और वाइब के साथ ये कॉन्सर्ट्स यकीनन म्यूज़िक लवर्स के लिए यादगार साबित होंगे।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

कैसे करे टिकट बुकिंग

अगर आप इस धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो तारीख याद रखें कि 10 अगस्त से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। जिसे आप जौमेटो ऐप से कर सकते हैं। इसके अलावा आठ अगस्त दोपहर एक बजे से कुछ एक्सक्लूसिव कार्ड होल्डर्स को प्री-बुकिंग की सुविधा मिलेगी।

एकॉन का है भारत से खास कनेक्शन

एकॉन ने न सिर्फ भारत में परफॉर्म किया है, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है। फिल्म रावन (2011) में उन्होंने दो हिंदी गाने गाए, ‘छम्मक छल्लो’ और ‘क्रिमिनल’, दोनों ही गाने सुपरहिट रहे थे। विशाल-शेखर द्वारा कंपोज़ किए इन गानों में एकॉन की आवाज़ ने हर उम्र के म्यूज़िक लवर्स को दीवाना बना दिया था। खुद एकॉन ने भारत को “अपना दूसरा घर” कहा है और यहां की संस्कृति से उनका खास जुड़ाव रहा है। एकॉन का टैलेंट सिर्फ म्यूज़िक तक सीमित नहीं है। वो एक गायक, गीतकार, निर्माता, बिजनेसमैन और एक्टर भी हैं। उनकी गिनती उन चुनिंदा आर्टिस्ट्स में होती है, जिन्होंने म्यूज़िक इंडस्ट्री को ग्लोबल लेवल पर रिप्रेज़ेंट किया है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...