1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महंत यति नरसिंहानंद का शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

महंत यति नरसिंहानंद का शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी (UP) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) से महंत यति नरसिंहा नंद (Mahant Yeti Narasimhanand) के शिष्य और अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद (Anil Yadav alias Chhota Narasimhanand) को पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गाजियाबाद। यूपी (UP) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) से महंत यति नरसिंहा नंद (Mahant Yeti Narasimhanand) के शिष्य और अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद (Anil Yadav alias Chhota Narasimhanand) को पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल यादव (Anil Yadav)   ने अपने गुरु यति नरसिंहा नंद (Yeti Narasimhanand) का पुतला जलाए जाने पर मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोगों को मोहम्मद अली और अबू बकर का पुतला फूंके जाने की चेतावनी दी थी।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

बता दें कि यति नरसिंहा नंद (Yeti Narasimhanand) के विवादास्पद बयान के बाद शिष्य अनिल यादव (Anil Yadav) के भी विवादास्पद बयान वायरल हुए थे, जिसके चलते दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया था। इसको लेकर 4 अक्टूबर को मंदिर के बाहर भीड़ भी जमा हो गई थी। वहीं, जब भीड़ को पुलिस हटाने गई तो लोगों ने पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया था। अनिल यादव (Anil Yadav)  के बयान के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन अनिल यादव (Anil Yadav)  ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर करके जमानत ले ली थी। वहीं, जमानत मिलने पर पुलिस की भी किरकिरी हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने देर रात शांति भंग की धाराओं में अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहनंद (Anil Yadav alias Chhota Narasimhanand)  को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदू संगठन कर रहे हैं मंदिर के पक्ष में पंचायत

डासना के आसपास के क्षेत्र में गांव के हिंदू संगठनों द्वारा मंदिर के पक्ष में पंचायत भी की जा रही है। शुक्रवार को हो रही पंचायत में आगामी 13 तारीख में होने वाली हिंदू महापंचायत को लेकर चर्चा की जा रही है। आपको बता दें कि यति नरसिंहा नंद (Yeti Narasimhanand)  को पुलिस ने मंदिर से अघोषित हिरासत में ले लिया था। हालांकि, इसके बाद यति कहां हैं? इसको लेकर पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...