1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बिहार में हिंदू पर्व की छुट्टियों में कटौती, मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियां बढ़ी, नीतीश सरकार के फैसले पर भाजपा का बड़ा प्रहार

बिहार में हिंदू पर्व की छुट्टियों में कटौती, मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियां बढ़ी, नीतीश सरकार के फैसले पर भाजपा का बड़ा प्रहार

बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में बच्चों को कम से कम 220 दिन पढ़ाने के लिए ईद, बकरीद और मुहर्रम के लिए छुट्टियों के दिन बढ़ा दिए हैं। वहीं हिंदू पर्व त्योहारों में छुट्टियां कम कर दी गई हैं। बकरीद पर पहले दो दिनों की छुट्टी होती थी, लेकिन वर्ष 2024 में दोनों पर्वों पर स्कूल तीन-तीन दिन बंद रहेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में बच्चों को कम से कम 220 दिन पढ़ाने के लिए ईद, बकरीद और मुहर्रम के लिए छुट्टियों के दिन बढ़ा दिए हैं। वहीं हिंदू पर्व त्योहारों में छुट्टियां कम कर दी गई हैं। बकरीद पर पहले दो दिनों की छुट्टी होती थी, लेकिन वर्ष 2024 में दोनों पर्वों पर स्कूल तीन-तीन दिन बंद रहेंगे। वहीं, गर्मी की छुट्टी को दस दिन बढ़ा दिया है। पहले 20 दिन छुट्टी होती थी, अगले साल 30 दिन की गर्मी छुट्टी होगी। जबकि हिंदू पर्व त्योहारों में छुट्टियां कम कर दी गई हैं। इससे भी बड़ी बात यह कि साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी बदलाव है। दरअसल, बिहार के उर्दू स्कूलों में जुमा यानी शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश का दिन घोषित किया गया है। भाजपा ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश सरकार(Nitish Government) बिहार को इस्लामिक स्टेट (Islamic State in Bihar) घोषित कर दे।

पढ़ें :- Bengal Teacher Recruitment Scam : चुनाव से पहले ममता सरकार हाईकोर्ट ​ने दिया बड़ा झटका, 23 हजार नौकरियां रद्द

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक (Bharatiya Janata Party’s national spokesperson Dr. Ajay Alok) ने नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा है कि स्कूल के लिए छुट्टियों के कैलेंडर में इसकी झलक दिख रही है। हिंदुओं के त्योहार पर छुट्टियां रद्द कर दी गईं और ईद पर तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया। डॉक्टर अजय आलोक ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार पहले ही दुर्गा पूजा की छुट्टियों में कटौती कर चुकी है। उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार बिहार को इस्लामिक स्टेट घोषित कर दें, यही बेहतर होगा।

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने भी एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार को घेरा है। बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज ने सूबे को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार (Islamic Republic of Bihar) बताते हुए कहा है कि नीतीश और लालू की रकार ने मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, रक्षाबंधन और शिवरात्रि पर अवकाश नहीं मिला।

बीजेपी के राज्यसभा सांसद और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (NDA Government) में डिप्टी सीएम रह चुके सुशील मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार ने एक बार फिर जन्माष्टमी, रक्षाबंधन और शिवरात्रि की छुट्टी रद्द कर दी है। सुशील मोदी (Sushil Modi) ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार हिंदुओं को जातियों में बांटने और अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण से वोट की राजनीति में लगे हैं।

बता दें कि सोमवार की शाम बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department) ने साल 2024 के लिए सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की लिस्ट निकाली है। इस अधूसचना में जहां, हिंदू पर्व त्योहारों की छुट्टियों में कटौती की गई है। वहीं मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियों के दिन बढ़ा दिए गए हैं। वहीं, बिहार में जो इलाके मुस्लिम बहुल हैं, वहां भी जुमे के दिन साप्ताहिक छुट्टी होने की घोषणा की गई है। बिहार मुसलमानों के लिए जुमे को सरकारी साप्ताहिक अवकाश घोषित करने वाला संभवतः देश का पहला राज्य बन गया है।

पढ़ें :- Punjab News : मिड-डे-मील में अब केले के साथ मौसमी फल भी मेन्यू में होंगे शामिल

यहां यह भी बता दें कि बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में सरकारी संस्थानों में रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होती है। यही व्यवस्था सरकारी स्कूलों में भी लागू है, लेकिन, वर्ष 2024 की छुट्टी के लिए बिहार सरकार ने अलग व्यवस्था की है। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने अपने नये आदेश में लिखा है- राज्य के सभी उर्दू प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों, मकतबों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को रहेगा। उक्त विद्यालय रविवार को अन्य दिनों की तरह ही खुले रहेंगे। बिहार सरकार ने शुक्रवार को छुट्टी की ये व्यवस्था सिर्फ उर्दू स्कूलों और मकतबों में नहीं की है। अब अगर कोई सरकारी स्कूल मुसलमानों के इलाके में है तो वहां भी रविवार के बदले शुक्रवार को छुट्टी होगी।

शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है- यदि कोई विद्यालय मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अवस्थित है एवं उर्दू विद्यालय की तरह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करना चाहते हों तो जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर घोषित कर सकते हैं। यानि डीएम के आर्डर की औपचारिकता प्राप्त करने के बाद किसी सरकारी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी जाएगी।

बता दें कि दो साल पहले ये मामला सामने आया था कि किशनगंज समेत कुछ दूसरे मुसलमान बहुल इलाकों में बगैर सरकारी आदेश के रविवार के बदले शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी घोषित कर दी गई है। मामले ने तूल पकड़ा तो सरकार ने कहा था कि वह जांच कराएगी और अगर किसी ने ऐसा किया होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन, अब सरकार ने अपने आदेश में ही घोषित कर दिया है कि इलाका अगर मुसलमानों का है तो वहां रविवार के बदले शुक्रवार को छुट्टी होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...