मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) 70 सीटों पर जारी वोटिंग के बीच कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने एक्स पर लिखा है कि आज चुनाव है और मुझे पूरा यकीन है कि मध्य प्रदेश की जनता घोटालों, चिकनी-चुपड़ी-झूठी बातों, लोगों को आपस में ही लड़ा देने की साजिशों और कुर्सी को जागीर समझने वाली मानसिकता को करारा सबक सिखायेगी।
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) 70 सीटों पर जारी वोटिंग के बीच कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने एक्स पर लिखा है कि आज चुनाव है और मुझे पूरा यकीन है कि मध्य प्रदेश की जनता घोटालों, चिकनी-चुपड़ी-झूठी बातों, लोगों को आपस में ही लड़ा देने की साजिशों और कुर्सी को जागीर समझने वाली मानसिकता को करारा सबक सिखायेगी।
आज चुनाव है और मुझे पूरा यकीन है कि मध्य प्रदेश की जनता घोटालों, चिकनी-चुपड़ी-झूठी बातों, लोगों को आपस में ही लड़ा देने की साजिशों और कुर्सी को जागीर समझने वाली मानसिकता को करारा सबक सिखायेगी।
जनता हमें असीम स्नेह और समर्थन दे रही है। उसे इस बात की तसल्ली है कि अठारह सालों का…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 17, 2023
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि जनता हमें असीम स्नेह और समर्थन दे रही है। उसे इस बात की तसल्ली है कि अठारह सालों का कुशासन समाप्त होने वाला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सच बोलने वाली, लोगों की बात सुनने वाली, प्यार और अमन-चैन के रास्ते पर चलने वाली कांग्रेस सरकार आने वाली है, लेकिन आपके प्यार का अंदाज साधारण बहुमत से न लगेगा। प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि हमारी सरकार को प्रचंड और संपूर्ण जनादेश चाहिये, जिसकी आहट स्वयं आपके प्रेम और उत्साह से ही मिल रही है। आज अपने मन के तूफान को वोटों में बदल दीजिये। हमें इतनी ज़्यादा सीटें जिताकर विधानसभा भेजिये कि कोई हमारी-आपकी सरकार चुरा लेने या अगवा कर लेने का सपना भी न देख सके। मुझे पता है । आपमें यह शक्ति है।
मध्य प्रदेश के मेरे भाइयों-बहनों!
अठारह सालों का कुशासन समाप्त होने वाला है। लूट, झूठ और घोटालों वाली सरकार की विदाई में अपना अमूल्य योगदान दीजिए। भरोसे और गारंटियों वाली सरकार चुनिए।
मध्य प्रदेश को कांग्रेस की गारंटी है-
✅महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए
✅किसानों का कर्ज माफ…पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी चिट्ठी, क्षेत्र की जनता को बताया मार्गदर्शक और शिक्षक, कांग्रेस हर घर पहुंचाएंगें
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 17, 2023
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि मध्य प्रदेश के मेरे भाइयों-बहनों। अब अठारह सालों का कुशासन समाप्त होने वाला है। लूट, झूठ और घोटालों वाली सरकार की विदाई में अपना अमूल्य योगदान दीजिए। भरोसे और गारंटियों वाली सरकार चुनिए। मध्य प्रदेश को कांग्रेस की गारंटी है-
महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए
किसानों का कर्ज माफ
100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ
पुरानी पेंशन लागू
500 रूपए में गैस सिलेंडर
2 लाख खाली सरकारी पद भरेंगे
स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति
MSP की गारंटी
युवाओं को ₹3000 बेरोजगारी भत्ता
12वीं तक निःशुल्क शिक्षा
प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100% छूट
25 लाख रु. तक का बीमा
OBC को 27% आरक्षण
जाति जनगणना
‘हमें आशीर्वाद दीजिये, छत्तीसगढ़ में पिछली बार से भी बड़े बहुमत से हमें विधानसभा भेजिये’
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने हम पर भरोसा किया और हमने भरोसे पर खरा उतरकर दिखाया है। इस महान प्रदेश की जनता बहुत नेक और मेहनतकश है। यह जनता-जनार्दन दिल्ली में बैठे सत्ताधीशों को अच्छे से पहचानती है। उन्होंने कहा कि वे झूठ बोलते हैं और जनता के पैसे का भीषण दुरुपयोग करते हैं। जनता के भोलेपन और सादगी को उसकी कमजोरी मानना अहंकार है।
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि भाजपा अहंकार में चूर है। लोगों को जुमलेबाजी, हवा-हवाई वादे और ढोंगी राजनीति नहीं, ठोस काम चाहिये। पिछली बार भी जनता ने बहुत उम्मीद के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई थी। इस बार भी जनता इतने प्रचंड और विशाल बहुमत के साथ कांग्रेस को सत्ता में लायेगी कि भाजपा का घमंड धूल में मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि हम भी जिम्मेदारी उठाने और जनता के सपनों को पूरा करने के लिये तैयार हैं। हमें आशीर्वाद दीजिये। छत्तीसगढ़ में पिछली बार से भी बड़े बहुमत से हमें विधानसभा भेजिये।