HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. इन लोगों का Gmail Account है खतरे में, साल के अंत तक हो जाएगा Delete

इन लोगों का Gmail Account है खतरे में, साल के अंत तक हो जाएगा Delete

गूगल साल के अंत में जीमेल अकाउंट्स को बंद करने की तैयारी में है। साथ ही गूगल फोटो अकाउंट को भी बंद तकर दिया जाएगा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गूगल साल के अंत में जीमेल अकाउंट्स को बंद करने की तैयारी में है। साथ ही गूगल फोटो अकाउंट को भी बंद कर सकता है। गूगल की तरफ से इनएक्टिव गूगल फोटो और जीमेल अकाउंट (Gmail Account) को बंद किया जाएगा।

पढ़ें :- Duplicate Pan Card : गायब होने पर ऐसे बनवा सकते हैं डुप्लीकेट पैन कार्ड, जानें पूरा तरीका

ऐसे अकाउंट्स जो लंबे समय से यूज नही किए गए है या ऐसे लोग को जीमेल का अकाउंट बनाकर कई सालों से भूल गए है। ऐसे लोगों का जीमेल अकाउट्स (Gmail Account)खतरे में है।

लंबे समय से जिन अकाउंट का नहीं हो रहा इस्तेमाल

मतलब जो जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट एक या फिर दो साल से बंद पड़े हैं, ऐसे सभी अकाउंट को गूगल बंद करेगा।
गूगल का मानना है कि जिन अकाउंट को एक या दो साल से इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो गैरजरूरी हैं।

ऐसे सभी अकाउंट को बंद कर देना चाहिए। गूगल का मानना है कि इससे जोखिम को कम और सुरक्षा उपाय मजबूत करने में मदद मिलेगी।गूगल की तरफ से पर्सनल जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट को बंद किया जाएगा।

पढ़ें :- BSNL 4G Roll Out: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बीएसएनएल यूजर्स को दी खुशखबरी! इस महीने रोल आउट होगी 4G सर्विस

अकाउंट बंद करने से पहले आएगा मैसेज

यह नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होगा। गूगल की मानें, तो इनएक्टिव अकाउंट को एक साथ नहीं बंद किया जाएगा। यह एक चरणबद्ध प्रक्रिया होगी।

सबसे पहले उन अकउंट को बंद किया जाएगा, जिन्हें बनाने के बाद कभी इस्तेमाल नहीं किया गया है। वही किसी भी अकाउंट को बंद करने से पहले कंपनी उस अकाउंट पर कुछ माह पहले ही मैसेज भेजेगी कि आपके अकाउंट को इनएक्टिव होने की वजह से बंद किया जा रहा है।अगर आप का भी जीमेल अकाउंट खतरे के निशान पर है तो उसे इस्तेमाल करना शुरु दें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...