1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gold and Silver Rate Today: सराफा बजार में रौनक, महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आई उछाल

Gold and Silver Rate Today: सराफा बजार में रौनक, महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आई उछाल

कई दिनों से सोना सस्ता रहने के कारण लगातार सराफा बाजार की चमक कुछ फीकी रही पर आज रौनक रही। आज सोना बाजार में महंगा रहा वहीं चांदी के भी दाम बढ़े हैं। इन दिनों त्यौहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में अगस्त से पहले सोना और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव होना लाजमी है। अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो हमआपके शहर का 10 ग्राम का सोने का लेटेस्ट रेट ​के बारे में बतायेंगे।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। देश भर में कई दिनों से सोना सस्ता रहने के कारण लगातार सराफा बाजार की चमक कुछ फीकी रही पर आज कुछ रौनक रही। आज सोना बाजार में महंगा रहा वहीं चांदी के भी दाम बढ़े हैं। इन दिनों त्यौहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में अगस्त से पहले सोना और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव होना लाजमी है। अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो हमआपके शहर का 10 ग्राम का सोने का लेटेस्ट रेट ​के बारे में बतायेंगे। बतादें कि लगातार चल रही मंदी में आज सराफा बाजार में कुछ रौनक आई है। सोना और चांदी आज बुधवार के अपने नये भाव के साथ सोने का रेट 660 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के दामों में 1000 प्रति किलो का उछाल आया है। 22 कैरेट सोने के दाम 92,250 , 24 कैरेट का भाव 1,00,630 वहीं 1 किलो चांदी का रेट 1, 17,000 रुपए चल रहा है।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

आज 22 कैरेट सोने का रेट
22 कैरेट सोने का ताजा भाव जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 91,650/- रुपये । भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत )91, 500/- रुपये । हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 91,500/- रुपये चल रहा है।

आज 24 कैरेट सोने का रेट
सबसे शुद्व सोना 24 कैरेट सोने का बुधवार का ताजा भाव मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में 10 ग्राम सोने की कीमत 99,970 रुपये है। वहीं दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा मंड़ी में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 19,970 /- रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 99, 820 /- रुपये । चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 99, 820 /- रुपये पर चल रहा है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज

आज चांदी का नया रेट
लखनऊ, मुंबई दिल्ली,जयपुर कोलकाता अहमदाबाद सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,17, 000 /- रुपये चल रही है। वहीं चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,27,000/- रुपये। एमपी के भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,17,000/ रुपए चल रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...