1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में सोना हुआ सस्ता, चांदी में आया भारी उछाल

यूपी में सोना हुआ सस्ता, चांदी में आया भारी उछाल

सावन का महीना खत्म होगया है और अब भादों का महीना है इन दिनों लगातार सोना सस्ता हो रहा है। सावन के लास्ट सप्ताह सोना कुछ महंगा हुआ था। पर अब फिर से सोने के भाव गिरे हैं। सोने के सस्ते भाव होने से खरीदाने वालों के लिये ये राहत की खबर है।

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ। ​सावन का महीना खत्म होगया है और अब भादों का महीना है इन दिनों लगातार सोना सस्ता हो रहा है। सावन के लास्ट सप्ताह सोना कुछ महंगा हुआ था। पर अब फिर से सोने के भाव गिरे हैं। सोने के सस्ते भाव होने से खरीदाने वालों के लिये ये राहत की खबर है। अगर आप भी सोने के सामान खरीदना चाहते है तो यहां रेट देख कर बाजार जायें । बतादें कि इन दिनों 16 अगस्त से फिर उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी के सर्राफा मंडी में सोने की बाजार कुछ नर्म रही पर आज राजधानी लखनऊ में सोना 90 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता होगया है।

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

वाराणसी की बात करें तो यहां पर सोने के दामों में कुछ कमी आई है। आज वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 60 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो कर 101330 रुपये हो गया। 22 कैरेट सोना की बता करे तो सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने में 50 रुपये की कमी आई है। मतलब 92900 रुपये प्रति 10 ग्राम। सोना खरीदने वालो के लिये अच्छी खबर है। सर्राफा बाजार में चांदी की बात करे तो इसमें तेजी आई है। आज चांदी के रेट में 200 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई है। आज चांदी सर्राफा बाजार में 1,16,0200 रुपये प्रति किलो है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...