HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. पिछले एक दशक में दोगुना से ज्यादा महंगा हुआ सोना, 2014 में इतना था भाव

पिछले एक दशक में दोगुना से ज्यादा महंगा हुआ सोना, 2014 में इतना था भाव

Gold rate from 2014 to 2024 : पिछले कुछ हफ्तों में सोने के भाव (Gold Prices) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज रविवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 66,650 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम 72,700 है। यानी दाम में कोई बदलाव नहीं है। निवेश का बेहतर विकल्प होने के साथ ही सोने को समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Gold rate from 2014 to 2024 : पिछले कुछ हफ्तों में सोने के भाव (Gold Prices) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज रविवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 66,650 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम 72,700 है। यानी दाम में कोई बदलाव नहीं है। निवेश का बेहतर विकल्प होने के साथ ही सोने को समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है।

पढ़ें :- UltraTech Cement : अल्ट्राटेक सीमेंट स्टार सीमेंट में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदेगी

दरअसल, दुनिया के अलग-अलग देशों की मुद्रा की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। इसलिए वे सोने का भंडारण कर रहे हैं। इसी वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई है। सराफा कारोबारियों का अनुमान है कि अगले एक वर्ष में सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकती है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि सोने के भाव पिछले एक दशक में दोगुना से भी ज्यादा बढ़ गए हैं।

सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, साल 2014 में सोना प्रति दस ग्राम 30,300 था और अब 72,700 रुपये तक जा पहुंचा है। बीते वर्षों में 13 अप्रैल को सोने का दाम (प्रति दस ग्राम) की बात करें तो साल 2014 में 30,300, साल 2015 में 27,300, साल 2016 में 30,225, साल 2017 में 28,600, साल 2018 में 32,320, साल 2019 में 32,750, साल 2020 और साल 2021 में लॉकडाउन, साल 2022 में 52,600, साल 2023 में 62,100 और साल 2024 में 72,700 रुपये है।

 

पढ़ें :- Rupee Down : डॉलर की दहाड़ से रुपया पस्त, 46 पैसे टूटकर नए ऑल टाइम लो 85.73 पर पहुंचा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...