ग्लोबल मार्केट में gold - Silver के भावों में गिरावट देखी जा रही है। जिसका असर घरेलू वायदा बाजार में भी देखा जा रहा है।
Gold Price Today, 27 Feb : ग्लोबल मार्केट में gold – Silver के भावों में गिरावट देखी जा रही है। जिसका असर घरेलू वायदा बाजार में भी देखा जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज gold ,Silver के भावों में गिरावट देखी जा रही है। Multi Commodity Exchange पर gold अप्रैल वायदा 112 रुपये की गिरावट के साथ 55, 320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, Multi Commodity Exchange पर Silver मार्च वायदा 633 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 62,800 रुपये प्रति किलो पर बोला जा रहा है।
बता दें, बीते कारोबारी सत्र में सोना अप्रैल वायदा 55,432 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था। वहीं, Silver मार्च वायदा 63, 433 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
वैश्विक बाजार में आज Gold के भाव कमजोर बोले जा रहे हैं। हाजिर सोना 2.13 डॉलर की गिरावट के साथ 1,808.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। हाजिर Silver में 0.14 डॉलर प्रति औंस की कमजोरी दर्ज की गई है और यह 20.62 डॉलर प्रति औंस पर है।