1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Gold-Silver Rate : ये क्‍या अचानक सोने-चांदी के दाम हुए धड़ाम? 4000 रुपये सस्‍ती हुई चांदी

Gold-Silver Rate : ये क्‍या अचानक सोने-चांदी के दाम हुए धड़ाम? 4000 रुपये सस्‍ती हुई चांदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (US President Donald Trump) के टैर‍िफ लगाने के बाद गुरुवार, 3 अप्रैल को सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। मल्‍टी कमोडिटी मार्केट (MCX) पर सिल्‍वर (Silver) की कीमत 4000 रुपये से ज्‍यादा घट चुकी है। वहीं सोने के दाम में भी गिरावट आई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (US President Donald Trump) के टैर‍िफ लगाने के बाद गुरुवार, 3 अप्रैल को सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। मल्‍टी कमोडिटी मार्केट (MCX) पर सिल्‍वर (Silver) की कीमत 4000 रुपये से ज्‍यादा घट चुकी है। वहीं सोने के दाम में भी गिरावट आई है। यह गिरावट अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (US President Donald Trump) द्वारा Gold-Silver को टैरिफ से छूट देने के बाद आया है।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

MCX पर चांदी की बात करें तो आज इसके दाम 4025 रुपये गिर चुके हैं और ए‍क KG, Silver का रेट 95728 रुपये रह गया है। सोने के दाम में करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। Gold आज 1000 रुपये सस्‍ता होकर 89723 रुपये पर आ चुका है। अभी ये गिरावट धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। उम्‍मीद है कि जब कमोडिटी मार्केट बंद होगा, तब तक सोने-चांदी के दाम और ज्‍यादा घट चुके होंगे।

सर्राफा बाजार में क्‍या है सोने-चांदी का रेट

सुबह इंडियन बुलियन मार्केट (Indian Bullion Market) में गोल्‍ड की कीमत में तेजी रही। 24K गोल्‍ड के रेट (Gold Rates) 91205 रुपये था। वहीं 22K गोल्‍ड के दाम 83544 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके अलावा, 750 प्‍योरिटी वाले सोने की कीमत 68404 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीं सिल्‍वर की कीमत (Silver Price) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। सुबह के कारोबार के दौरान सिल्‍वर 2200 रुपये से ज्‍यादा गिरकर 97300 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

28 मार्च को 1 लाख के पार थे चांदी के रेट

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

चांदी के दाम 28 मार्च को 1 लाख रुपये के पार चले गए थे. उससे एक दिन पहले 27 मार्च को एक किलो चांदी का दाम (Silver Rate) 1 लाख 1 हजार तक पहुंच गया था। हालांकि तभी से इसमें गिरावट देखी गई है और एक सप्‍ताह के दौरान इसमें 4000 रुपये से ज्‍यादा की कमी आई है।

Gold के दाम में लगातार उछाल

लगातार सोने के दाम में उछाल देखा जा रहा है। गोल्‍ड के रेट 28 मार्च से अभी तक 1000 रुपये से ज्‍यादा चढ़ चुके हैं। हालांकि आज एमसीएक्‍स पर इसके दाम में बड़ी गिरावट आई है।

क्‍यों गिरे सोने-चांदी के भाव?

सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट की वजह ट्रंप का टैरिफ है। ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ के तहत आयात होने वाले सामानों पर 27 फीसदी का टैक्‍स लगाया है। लेकिन सोने और चांदी (Gold-Silver) को इस कैटेगरी से बाहर रखा है, जिस कारण इसके दाम में गिरावट आई है।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...