1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में घर के लिए 2000 प्लॉट खरीदने का सुनहरा अवसर , आवास एवं विकास परिषद की सौमित्र विहार योजना इस महीने से होगा शुरू

लखनऊ में घर के लिए 2000 प्लॉट खरीदने का सुनहरा अवसर , आवास एवं विकास परिषद की सौमित्र विहार योजना इस महीने से होगा शुरू

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की न्यू जेल रोड के पास आवास एवं विकास परिषद की सौमित्र विहार योजना अगले महीने यानि नवम्बर से लॉन्च होगी। अफसरों के अनुसार पहले चरण में 200 एकड़ का ले-आउट तैयार किया जा रहा है। इसमें करीब 2000 प्लॉट होंगे। इन प्लॉटों के रजिस्ट्रेशन नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा।सौमित्र विहार आवास एवं विकास बता दें कि  ये परिषद की पहली आवासीय योजना है, जिसमें लैंड पूलिंग के जरिए जमीन जुटाई गई है। यहां प्लॉटों की कीमत 2200 से 2700 रुपये प्रति वर्ग फुट के रेट पर तय हो सकती है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की न्यू जेल रोड के पास आवास एवं विकास परिषद की सौमित्र विहार योजना अगले महीने यानि नवम्बर से लॉन्च होगी। अफसरों के अनुसार पहले चरण में 200 एकड़ का ले-आउट तैयार किया जा रहा है। इसमें करीब 2000 प्लॉट होंगे। इन प्लॉटों के रजिस्ट्रेशन नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा।सौमित्र विहार आवास एवं विकास बता दें कि  ये परिषद की पहली आवासीय योजना है, जिसमें लैंड पूलिंग के जरिए जमीन जुटाई गई है। यहां प्लॉटों की कीमत 2200 से 2700 रुपये प्रति वर्ग फुट के रेट पर तय हो सकती है। आवास एवं विकास परिषद के सचिव नीरज शुक्ला ने कहा है कि पूरा प्रयास है कि एक नवंबर को सौमित्र विहार योजना लॉन्च कर दी जाए।

पढ़ें :- उन्नाव रेप पीड़िता की चेतावनी, कहा- कुलदीप सिंह सेंगर मुझे फूलन देवी बनने पर मजबूर कर देगा

किसानों को मिले प्लॉट

योजना के लिए चांद सराय, कासिमपुर बिरुहा, हबुआपुर, मोअज्जम नगर, सठवारा, सिद्धपुरा, भटवारा, पहाड़नगर टिकरिया, कबीरपुर, मगहुआ और बेली समेत कई गांवों में किसानों से जमीन ली गई है। लैंड पूलिंग के तहत जमीन देने वाले किसानों को एक चौथाई बराबर के विकसित प्लॉट दिए गए हैं। आवास विकास परिषद के उप आवास आयुक्त चंदन पटेल ने बताया कि किसानों को 112 वर्ग मीटर से 300 वर्ग मीटर तक के कुल 1247 प्लॉटों का आवंटन किया जा चुका है। अब रजिस्ट्रेशन खोलकर 30 वर्ग मीटर से 300 वर्ग मीटर तक के प्लॉटों के लिए लॉटरी की जाएगी।

 लैंड पूलिंग से कितना फायदा ?

अधिग्रहण के मुकाबले लैंड पूलिग से जमीन जुटाना आसान है। अफसरो के अनुसार अधिग्रहण होने पर किसानों को सर्किल रेट पर एक बीघा का 34 से 40 लाख रुपये है। वहीं, लैंड पूलिंग में जमीन के एक चौथाई बराबर का प्लॉट दिया जाता है। योजना में जमीन का रेट 2200 से 2700 रुपये प्रति वर्ग फुट हो सकता है। इस तरह किसान को मिले विकसित प्लॉट की कीमत 1.50 करोड़ से 1.75 करोड़ के बीच हो सकती है। इस तरह लैंड पुलिंग में जमीन देने वालो को चार से पांच गुना फायदा होगा।

पढ़ें :- यूपी SIR प्रक्रिया में 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कटे, फाइनल ड्राफ्ट 31 दिसंबर को होगा जारी

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...