1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Posting of Teachers: 10 जुलाई से UP में दो हजार पदों पर टीचरों की तैनाती के लिए काउंसलिंग

Posting of Teachers: 10 जुलाई से UP में दो हजार पदों पर टीचरों की तैनाती के लिए काउंसलिंग

यूपी के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी और प्रवक्ता पीजीटी 2016 और 2021 की भर्ती में चयन के बावजूद कार्यभार ग्रहण न रने के कारण खाली रह गए टीचरों के दो हजार से ज्यादा पदों पर वेटिंग लिस्ट से तैनाती के लिए काउंसलिंग, शिक्षा निदेशालय में दस जुलाई से 11 बजे से 3 बजे तक होगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

यूपी के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी (Trained Graduate TGTs in Aided Secondary Schools) और प्रवक्ता पीजीटी 2016 और 2021 की भर्ती में चयन के बावजूद कार्यभार ग्रहण न रने के कारण खाली रह गए टीचरों के दो हजार से ज्यादा पदों पर वेटिंग लिस्ट से तैनाती के लिए काउंसलिंग, शिक्षा निदेशालय में दस जुलाई से 11 बजे से 3 बजे तक होगी।

पढ़ें :- Good News : 18 रुपये के हिसाब से राशनकार्ड पर मिलेगी तीन किलो चीनी, खाद्यान वितरण 15 मार्च से

टीजीटी 2016 में 791 और टीजीटी 2021 में 1056 जबकि पीजीटी 2021 में 90 और पीजीटी 2016 में भी तकरीबन 90 पद खाली हैं। जिनका सत्यापन चल रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव ने वरीयता क्रम के अनुसार अभ्यर्थियों को संस्था आवंटित करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है।

टीजीटी हिंदी व गृह विज्ञान दस जुलाई को होगा। सामाजिक विज्ञान की कांउसलिंग 11 जुलाई को होगी। जबकि संस्कृत, उर्दू, संगीत वादन, कृषि व शारीरिक शिक्षा 12 जुलाई को होगी।

संस्कृत, उर्दू और विज्ञान की काउंसलिंग 18 जुलाई को होगी

इसके अलावा गणित और अंग्रेजी की कांउसलिंग 13 जुलाई को और विज्ञान व जीव विज्ञान 14 जुलाई को होगी । वहीं टीजीटी 2021 हिंदी की काउंसलिंग 17 जुलाई, संस्कृत, उर्दू और विज्ञान की काउंसलिंग 18 जुलाई को होगी। जबकि अंग्रेजी की 19 जुलाई, गणित की 20 जुलाई और गृह विज्ञान, कला, संगीत गायन और संगीत वादन 21 जुलाई को कांउसिंग होगी।

पढ़ें :- Good News : ISRO ने फ्यूल सेल तकनीक का किया सफल परीक्षण, जानिए क्यों है अहम?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...