HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Good News Today : आज देश किसानों को मिलेगा तोहफा, खातों में पीएम मोदी भेजेंगे 17 हजार करोड़ रुपए

Good News Today : आज देश किसानों को मिलेगा तोहफा, खातों में पीएम मोदी भेजेंगे 17 हजार करोड़ रुपए

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार यानि 27 जुलाई को अपने राजस्थान (Rajasthan) दौरे के तहत सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले वाले हैं। इस दौरान वह सुबह 11 बजे पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 14वीं किस्त जारी करेंगे। जिसके बाद 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि पहुंच जाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

Good News Today : पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार यानि 27 जुलाई को अपने राजस्थान (Rajasthan) दौरे के तहत सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले वाले हैं। इस दौरान वह सुबह 11 बजे पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 14वीं किस्त जारी करेंगे। जिसके बाद 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि पहुंच जाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में किसानों के लिए कुछ योजनाएं भी शुरू की जाएंगी।

पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) गुरुवार को सीकर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं (Development projects) की आधारशिला रखेंगे। यहां पर वह ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (Open Network for Digital Commerce) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ करेंगे। इससे डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing), ऑनलाइन भुगतान (online payment), बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और बिजनेस-टू-कंज्यूमर लेनदेन में आसानी होगी।

राजस्थान में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन (Opening of medical colleges) करेंगे। जिसमें चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्री गंगानगर में पांच नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा, वह उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करने वाले हैं, जिससे इन जिलों में रहने वाली आदिवासी आबादी को लाभ होगा।

 

 

पढ़ें :- राजस्थान के दौसा में 150 फीट नीचे बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम आर्यन, 27 घंटे बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...