HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Google Pixel 9a की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानिए आपके बजट में होगा या नहीं

Google Pixel 9a की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानिए आपके बजट में होगा या नहीं

Google Pixel 9a US Price: गूगल अपने Pixel-a सीरीज में एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 9a के नाम से जाना जाएगा। इस फोन के संभावित स्पेक्स और डिजाइन पहले ही लीक हो चुके हैं। वहीं, अब Pixel 9a की अमेरिकी कीमतें भी सामने आ चुकी हैं। साथ ही सक्सेसर Pixel 10a के प्रोसेसर का भी पता चला है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Google Pixel 9a US Price: गूगल अपने Pixel-a सीरीज में एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 9a के नाम से जाना जाएगा। इस फोन के संभावित स्पेक्स और डिजाइन पहले ही लीक हो चुके हैं। वहीं, अब Pixel 9a की अमेरिकी कीमतें भी सामने आ चुकी हैं। साथ ही सक्सेसर Pixel 10a के प्रोसेसर का भी पता चला है।

पढ़ें :- Google Map ने फिर दिया धोखा, बरेली में बताया गलत रास्ता नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचे तीन लोग

एंड्राइड हेडलाइन्स के अनुसार, अमेरिका में Pixel 9a के 128GB वैरियंट की कीमत $499 (लगभग 43,000 रुपये) होगी, जबकि इस फोन के 256GB वैरियंट की कीमत $599 (लगभग 51,700 रुपये) हो सकती है। कनाडा में इस फोन का 128GB वैरियंट की कीमत $679 (लगभग 58,600 रुपये) और 256GB वैरियंट की कीमत $809 (लगभग 69,800 रुपये) हो सकती है। यानी अपकमिंग मॉडल की शुरुआती कीमत (यानी, 128GB मॉडल) Pixel 8a के समान ही है। हालांकि 8a का 256GB मॉडल $559 (लगभग 48,200 रुपये) में लॉन्च हुआ था। यह $40 (लगभग 3,450 रुपये) का अंतर है।

लीक्स की मानें तो Pixel 9a में 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल सकती है। इस फोन में 48MP का डुअल रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी ऑफर की जा सकती है। इस फोन में IP68 डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस के साथ Tensor G4 प्रोसेसर मिलने की संभावना है। Pixel 9a को मार्च 2025 में लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

दूसरी तरफ, नोहा कैट नामक एक टिपस्टर ने दावा किया है कि Pixel 10a में 9a की तरह टेंसर G4 प्रोसेसर हो सकता है। अगर ऐसा नहीं है, तो Pixel 10a में टेंसर G5 का अंडरक्लॉक्ड वैरियंट हो सकता है। इससे Google की लागत में कटौती हो सकती है। माना जा रहा है कि G5 चिपसेट इस साल के अंत में Pixel 10 सीरीज के साथ लॉन्च किया जाएगा। जोकि ज्यादा तेज प्राइम कोर (3.4GHz बनाम 3.1GHz) के साथ आएगा।

पढ़ें :- Maha Kumbh Mela 2025 : Google Navigation दिखाएगा कुंभ स्थलों का रास्ता,अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...