1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. धरातल पर जो लोगों की समस्या है सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिएः डिंपल यादव

धरातल पर जो लोगों की समस्या है सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिएः डिंपल यादव

डिंपल यादव ने कहा कि, राम मंदिर का निर्माण हो रहा है ये अच्छा है। धरातल पर जो लोगों की समस्या है सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए। युवा बेरोज़गार हैं और बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, धरातल पर जो समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए। साथ ही कहा, लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आते जाएंगे जांच एजेंसियों का प्रहार बढ़ता जाएगा।

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

मीडिया से बातचीत करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि, राम मंदिर का निर्माण हो रहा है ये अच्छा है। धरातल पर जो लोगों की समस्या है सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए। युवा बेरोज़गार हैं और बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता।

उन्होंने कहा कि, अगर सरकार चाहती है कि समाज आगे बढ़े तो गांव गांव में अच्छी शिक्षा के लिए सरकार को काम करना चाहिए। इसके साथ ही विपक्षी नेताओं के खिलाफ आ रहे लगातार ईडी के समन के सवाल पर डिपंल यादव ने कहा कि, भाजपा सरकार लगातार ईडी का प्रयोग कर रही है। विपक्षी दलों के खिलाफ सीबीआई का प्रयोग कर चुकीक है।

उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव जैसे जैसे पास आयेगा वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों पर प्रहार बढ़ जाएगा। बता दें कि, अखिलेश यादव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, उन्होंने कहा, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद वो परिवार के साथ रामलला के दर्शन करेंगे।

 

पढ़ें :- मतदाता सत्यापन अभियान में बेहतरीन कार्य,बीएलओ को पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...