HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Habit of Eating in a Hurry: कहीं आपकी भी जल्दी जल्दी खाने की आदत तो नहीं, हो जाएं सावधान, होते हैं ये नुकसान

Habit of Eating in a Hurry: कहीं आपकी भी जल्दी जल्दी खाने की आदत तो नहीं, हो जाएं सावधान, होते हैं ये नुकसान

ऐसे में जल्दी जल्दी खाने की भी कब आदत पड़ जाती है पता नहीं चलता। पर क्या आपको पता आपकी जल्दी जल्दी खाना खाने की आदत आपकी सेहत बिगाड़ सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Habit of Eating in a Hurry: कुछ लोगों को बहुत जल्दी जल्दी खाना खाने की आदत होती है। कभी कभी बिजी लाइफस्टाइल के लिए खाया गया जल्दी में खाना कब आदत में शुमार हो जाता है पता नहीं चलता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग बहुत जल्दी में रहते है। इसी जल्दी में सारे काम करना उनकी आदत में शामिल हो जाता है।

पढ़ें :- Brahmi Herb : ब्राह्मी से मिलता है संपूर्ण स्वास्थ्य , इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करती है  

आदत आपकी सेहत बिगाड़ सकती है

ऐसे में जल्दी जल्दी खाने (Eating in a Hurry) की भी कब आदत पड़ जाती है पता नहीं चलता। पर क्या आपको पता आपकी जल्दी जल्दी खाना खाने की आदत आपकी सेहत बिगाड़ सकती है।

 habit of eating in a hurry

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्दी जल्दी खाना खाने (Eating in a Hurry) की आदत की वजह से अक्सर लोग अधिक खाना खा जाते है। क्योंकि दिमाग और शरीर दोनो आपस में कॉर्डिनेट नहीं कर पाता है कि सच में पेट ठीक से भरा है या नहीं।

पढ़ें :- Heat Stroke: अगर आपका बच्चा भी स्कूल जाता है तो तपती गर्मी में इस तरह से बच्चों का रखें ख्याल, नहीं लगेगी लू, हीट स्ट्रोक से भी रहेंगे बचे

जल्दी जल्दी खाना खाने से वजन भी बढ़ता है…

जिसके कारण वजन बढ़ने लगता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 60 प्रतिशत बच्चे जो जल्दी जल्दी खाना खाते है। वे ओवरईटिंग भी करते है। जल्दी जल्दी खाना खाने (Eating in a Hurry) से वजन भी बढ़ता है साथ ही कई बीमारियां भी घेर लेती है।

 habit of eating in a hurry

अधिक वजन होने का खतरा तीन गुना होता है

स्टडी के अनुसार जो लोग सप्ताह में दो बार से अधिक काते है उनमें अधिक वजन होने का खतरा तीन गुना होता है, और जो लोग तेजी से खाते है उनमें अधिक वजन होने का खतरा तीन गुना होता है।

पढ़ें :- Benefits of Ice Apple: पेट की समस्याओं को दूर करने के अलावा इम्यूनिटी को बेहतर करता है आइस एप्पल

जल्दी जल्दी खाना खाने (Eating in a Hurry) से पाचन संबंधित समस्याएं (digestive problems) होने लगती है। अगर अधिक तेजी से खाना खाने की आदत होती है तो पाचन पर दबाव पड़ता है। जिसके कारण अपच और सूजन की दिक्कत होने लगती है। इसके अलावा जल्दी जल्दी खाना खाने से ब्लड शुगर का लेवल बढ़ता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...