HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Hamas Chief Killed: इजरायल ने 7 अक्टूबर हुए हमले का लिया बदला! ईरान में घुसकर किया हमास चीफ का खात्मा

Hamas Chief Killed: इजरायल ने 7 अक्टूबर हुए हमले का लिया बदला! ईरान में घुसकर किया हमास चीफ का खात्मा

Hamas Chief Killed: इजरायल ने 7 अक्टूबर को अपने देश में हुए हमले का बदला हमास से ले लिया है। ईरान में बुधवार तड़के हमास चीफ इस्माइल हानिया (Hamas Chief Ismail Haniyeh) की हत्या कर दी गयी है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक बयान में पुष्टि की है कि तेहरान में इस्माइल हानिया के आवास को निशाना बनाकर हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उसके एक बॉडी गार्ड की हत्या कर दी गई।

By Abhimanyu 
Updated Date

Hamas Chief Killed: इजरायल (Israel) ने 7 अक्टूबर को अपने देश में हुए हमले का बदला हमास (Hamas) से ले लिया है। ईरान में बुधवार तड़के हमास चीफ इस्माइल हानिया (Hamas Chief Ismail Haniyeh) की हत्या कर दी गयी है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक बयान में पुष्टि की है कि तेहरान (Tehran) में इस्माइल हानिया के आवास को निशाना बनाकर हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उसके एक बॉडी गार्ड की हत्या कर दी गई।

पढ़ें :- Lebanon Pager Blast में सामने आया यूरोप कनेक्शन; ताइवानी पेजर निर्माता का सनसनीखेज खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास चीफ इस्माइल हानिया (Hamas Chief Ismail Haniyeh) मंगलवार (30 जुलाई) को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान (Iran President Masoud Pezeshkian) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ था। इस दौरान हमास चीफ ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के अगले दिन यानी बुधवार सुबह-सुबह उस घर को ही उड़ा दिया गया, जिसमें इस्माइल हानिया ठहरा हुआ था। हालांकि, यह हमला किसने किया अभी यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन ईरानी मीडिया ने इस हत्या के लिए के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।

गौरतलब है कि इजरायल ने पिछले साल हुए हमले के बाद हमास का नामोनिशान मिटाने की कसम खायी थी। जिसके बाद से इजरायल और हमास समर्थित गाजा व फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी था। इस दौरान इजरायल ने हवाई हमलों से गाजा पट्टी को पूरी तरह तबाह कर दिया। इसी साल अप्रैल महीने में इजरायी सुरक्षाबलों ने हानिया के तीन बेटों को मौत के घाट उतार दिया था। अब हमास चीफ इस्माइल हानिया के मारे जाने के बाद इजरायल का बदला पूरा माना जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...