बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर हंसल मेहता की बेटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हंसल मेहती की बेटी को अपना आधार कार्ड बनवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं उनको परेशान भी किया जा रहा है।
Hansal Mehta Daughter Aadhar Card: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर हंसल मेहता की बेटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हंसल मेहती की बेटी को अपना आधार कार्ड बनवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं उनको परेशान भी किया जा रहा है।
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ये बात बताई है। फिल्म मेकर ने बताया है कि उनकी बेटी आधार कार्ड बनवाने के प्रोसेस को पूरा करने के लिए कई बार मुंबई में आधार कार्ड ऑफिस के चक्कर लगा चुकी हैं। लेकिन किसी न किसी वजह से सीनियर मैनेजमेंट द्वारा उसे वापस भेज दिया जाता है।
आधार कार्ड बनवाने में हो रही परेशानी हंसल मेहता ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- मेरी बेटी पिछले 3 हफ्ते से आधार कार्ड के लिए आवेदन करने की कोशिश कर रही है। वह मुंबई की इस तेज बारिश में भी अंधेरी ईस्ट में आधार ऑफिस में गई लेकिन वहां का सीनियर मैनेजमेंट किसी न किसी बहाने से उसे वापस घर भेज दे रहा है।
My daughter has been trying to apply for an Aadhar card since past 3 weeks. She makes the long trek to the Aadhar office in Andheri East braving rains, going early enough and the senior manager there keeps sending her back on some pretext or the other. Get this signed, get this…
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 31, 2024
पढ़ें :- राहुल गांधी के संसद में दिए बयानों को रवि किशन ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, तो हंसल मेहता बोले- अलेलेलेलेलेले मुन्ना...
‘ये निराशाजनक है और उत्पीड़न से कम नहीं है’ फिल्म मेकर की मानें आधार कार्ड ऑफिस में मौजूद अधिकारी उनकी बेटी कई तरह के काम करवा रहे हैं जैसे- इस पर हस्ताक्षर करे, ये डॉक्यूमेंट्स लेकर आएं, स्टांप सही जगह पर नहीं है, आज आपका अपाइंटमेंट नहीं है, मैं एक हफ्ते के लिए छुट्टी पर हूं। फिल्म मेकर ने कहा- ये सबसे निराशाजनक है और उत्पीड़न से कम नहीं है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Scam 2010 motion poster released: स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ मोशन पोस्टर रिलीज, भड़का सहारा परिवार
हंसल मेहता ने अपना ये पोस्ट एक्स सीईओ यूआईडीएआई ऑफिस और यूआईडीएआई हैंडल को भी टैग किया है। यूआईडीएआई हैंडल ने एक ऑटोमैटेड मैसेज के साथ जवाब दिया है। उस पोस्ट में लिखा है- प्रिय आधार नंबर धारक, कृपया सीधे संदेश के माध्यम से अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल्स के साथ उस आधार सेंटर का पूरा पता शेयर करें जहां आप इस समस्या का सामना कर रहे हैं और हम आपकी आगे मदद करेंगे।