हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) और चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) के अवसर पर मंगलवार को रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में भक्तों ने पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। रामलला, कनक भवन सहित हनुमानगढ़ी (Hanuman Garhi) में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग रही है।
अयोध्या। हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) और चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) के अवसर पर मंगलवार को रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में भक्तों ने पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। रामलला (Ramlala), कनक भवन (Kanak Bhawan) सहित हनुमानगढ़ी (Hanuman Garhi) में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग रही है।
प्रशासन की ओर से सरयू तट से लेकर मठ-मंदिरों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं ने सबसे पहले पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाई इसके बाद सरयू जल लेकर नागेश्वरनाथ मंदिर की ओर निकल पड़े। नागेश्वरनाथ मंदिर में अभिषेक-पूजन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। यहां से भक्तों का रेला हनुमानगढ़ी पहुंचा।
हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) होने के कारण हनुमान जी को श्रद्धा अर्पित करने को लेकर भक्तों में होड़ रही। बड़ी संख्या में भक्तों ने हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाकर पूजा-अर्चना की। कुछ इसी तरह का दृश्य रामलला (Ramlala) के दरबार में भी है। बड़ी संख्या में भक्तों ने रामलला (Ramlala) की पूजा-अर्चना की। शाम को चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) पर्व पर सरयू आरती का भी आयोजन होगा।