1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. एमी जैक्सन के घर खुशियों ने दी दस्तक, दूसरी बार मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने शेयर की बेटे की तस्वीर

एमी जैक्सन के घर खुशियों ने दी दस्तक, दूसरी बार मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने शेयर की बेटे की तस्वीर

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उन्होंने दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की। एमी ने अपने नवजात बेटे की पहली झलक दिखाते हुए उसके नाम का भी खुलासा किया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उन्होंने दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की। एमी ने अपने नवजात बेटे की पहली झलक दिखाते हुए उसके नाम का भी खुलासा किया।

पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात

एमी जैक्सन और उनके मंगेतर एड वेस्टविक ने अपने छोटे राजकुमार का नाम ‘ह्यूगो’ रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं।

 

एमी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारा नन्हा सा ह्यूगो इस दुनिया में आ चुका है। शब्दों में बयान नहीं कर सकती कि ये पल कितना खास है। एड और मैं बेहद खुश और आभारी हैं।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...