HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Happy birthday Mandira Bedi: कभी Push-ups कर कभी क्रिकेट शो की होस्टिंग कर मंदिरा ने बताया कि महिलाओं के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं

Happy birthday Mandira Bedi: कभी Push-ups कर कभी क्रिकेट शो की होस्टिंग कर मंदिरा ने बताया कि महिलाओं के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं

एक माॅडल, एक बाॅलीवुड एक्टर और टीवी फेमस एंकर के रूप पाहचाने जाने वाली मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) आज अपना 51 वां बर्थड़े सेलिब्रेट कर रहीं हैं। मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) का जन्म 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Happy birthday Mandira Bedi: एक माॅडल, एक बाॅलीवुड एक्टर और टीवी फेमस एंकर के रूप पाहचाने जाने वाली मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) आज अपना 51 वां बर्थड़े सेलिब्रेट कर रहीं हैं। मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) का जन्म 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था।

पढ़ें :- Kartam Bhugtam Trailer Release: श्रेयस तलपड़े और विजय राज की अपकमिंग फिल्म Kartam Bhugtam का रौंगटे खड़े करने वाला ट्रेलर रिलीज

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) का साड़ी पहन कर क्रिकेट शो की होस्टिंग करने का अंदाज कई दिलों पर छा गया क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का कैसे लगाना है यह मंदिरा बेदी ने साबित कर दिया इसके बाद क्रिकेट विश्व कप ने मंदिरा बेदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

वही, दूसरी तरफ फिटनेस के लिए मंदिरा बेदी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मंदिरा बेदी ने साड़ी में Push-ups कर ये बता दिया कि लड़कियों के लिए कुछ बही नामुमकिन नहीं है।


सामान्य तौर पर लड़कियां साड़ी ना पहनने के लिए यही एक्सक्यूज़ देती हैं कि उनसे साड़ी पहनकर काम नहीं होता है। यहां तक की कई लड़कियां सलवार-कुर्ता ना पहनने के लिए भी यही कारण देती हैं। उन लड़कियों को मंदिरा बेदी और कविता दलाल से प्रेरणा लेनी चाहिए। क्योंकि मंदिरा बेदी साड़ी में Push-ups करती हैं तो कविता दलाल सलवार-कुर्ते में ही WWE रिंग में उतर रही है और अपनी अपोनेन्ट्स को हरा रही है।

मंदिरा बेदी ने किये साड़ी में Push-ups

अपने करियर में हमेशा अलग-अलग चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली मंदिरा बेदी आज मंदिरा बेदी फेमिनिज्म का एक रियल एक्ज़ाम्पल बनी हुई हैं। वो आए दिन कुछ ऐसा करते रहती हैं जिन्हें हर कोई उन्हें फॉलो करने के लिए मजबूर हो जाता है। वो हर चीजों को अपने तरीके से इंटरपरेट करती हैं और फेमिनिज्म को लेकर हमेशा कॉन्सयिस बात ही बोलती हैं।


मंदिरा अपने काम को लेकर भी काफी सीरियस हैं। काम के प्रति उनकी ईमानदारी इस से जाहिर होती है कि उनके द्वारा DDLJ में किया गया छोटा-सा रोल भी आज तक लोगों को याद है।

इंडिया में क्रिकेट की कमेंटरी करने वाली भी वो पहली महिला हैं। लेकिन इन उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। वो फिटनेस को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने साड़ी में push-ups कर बता दिया कि लड़कियों के लिए कोई भी चीज नामुमकिन नहीं है और वो साड़ी पहनकर भी इसे कर सकती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...