HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video- हरनाज कौर संधू इस प्रश्न का जवाब दे बन गईं ‘Miss Universe2021’, जानें क्या था सवाल?

Video- हरनाज कौर संधू इस प्रश्न का जवाब दे बन गईं ‘Miss Universe2021’, जानें क्या था सवाल?

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021 :  पंजाब की बेटी हरनाज कौर संधू Miss Universe 2021 का खिताब जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है। 21 साल बाद 21 साल की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का टाइटल अपने नाम किया है। बता दें कि इससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं। 75 से ज्यादा प्रतिभाशाली महिलाओं को कड़ी टक्कर देते हुए हरनाज ने मिस यूनिवर्स ताज अपने नाम किया है। ऐसे में इस वक्त पूरा देश जश्न मना रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021 : पंजाब की बेटी हरनाज कौर संधू Miss Universe 2021 का खिताब जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है। 21 साल बाद 21 साल की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का टाइटल अपने नाम किया है। बता दें कि इससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन, साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं। 75 से ज्यादा प्रतिभाशाली महिलाओं को कड़ी टक्कर देते हुए हरनाज ने मिस यूनिवर्स ताज अपने नाम किया है। ऐसे में इस वक्त पूरा देश जश्न मना रहा है।

पढ़ें :- 14 साल की उम्र में इस दिग्गज एक्टर अपनी नौकरानी से बनाया था संबंध, जब पत्नी खोला राज तो दे दिया तलाक

पढ़ें :- IAS Transfer: यूपी में करीब एक दर्जन आईएएस अफसरों के हुए तबादले, ​देखिए किसको कहां मिली तैनाती

बता दें कि जब हरनाज से अंतिम सवाल पूछा गया कि- वह युवतियों को क्या सलाह देंगी कि वे आज जिस दबाव का सामना कर रही हैं? इसके जवाब में हरनाज कहती हैं कि आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना।

यह जानना कि आप अद्वितीय हैं और यही बात आपको सुंदर बनाती है? अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। आपको यही बात समझने की जरूरत है। आप आगे आएं और अपने लिए बात करें क्योंकि आप अपनी जिंदगी के लीडर हैं, और आप अपनी आवाज खुद हैं। मैं खुद में यकीन करती हूं इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...