HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. मुंबई टेस्ट से ठीक पहले स्टार खिलाड़ी की भारतीय स्क्वाड में हुई एंट्री; प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव

मुंबई टेस्ट से ठीक पहले स्टार खिलाड़ी की भारतीय स्क्वाड में हुई एंट्री; प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव

IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद अब भारत के सामने मुंबई टेस्ट की चुनौती है। टीम को आखिरी टेस्ट में किसी भी सूरत में जीत हासिल करके क्लीन स्वीप से बचना है। ऐसे में तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की पूरी संभावना नजर आ रही है। इसी बीच युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद अब भारत के सामने मुंबई टेस्ट की चुनौती है। टीम को आखिरी टेस्ट में किसी भी सूरत में जीत हासिल करके क्लीन स्वीप से बचना है। ऐसे में तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की पूरी संभावना नजर आ रही है। इसी बीच युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए हर्षित राणा को रिजर्व प्लेयर्स के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें रणजी मैच के लिए बीसीसीआई ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद राणा ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में असम के विरुद्ध 7 विकेट चटकाए और 59 रन की अहम पारी खेली। इस मैच में उनकी टीम दिल्ली ने असम को 10 विकेट से हराया। अब हर्षित राणा को फिर से भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है।

हालांकि, हर्षित राणा की स्क्वाड में वापसी इंजरी कवर के रूप में हुई है या उन्हें मुंबई टेस्ट में खेलना का मौका मिलेगा, इसको लेकर स्थिति अभी पूरी तरह साफ नहीं है। अगर राणा को मौका मिलता है तो आकाश दीप या किसी अन्य खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है। खबर यह भी है कि बुमराह को आराम दिया जा सकता है, ताकि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरी तरह से खुद को तैयार कर सकें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...