HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Haryana Assembly Polls: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी; 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Haryana Assembly Polls: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी; 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Haryana Assembly Polls: हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान 1031 उम्मीदवाररों की किस्मत का फैसला मतदाता करने वाले हैं। वहीं, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।  हरियाणा में इस बार भी भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Haryana Assembly Polls: हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान 1031 उम्मीदवाररों की किस्मत का फैसला मतदाता करने वाले हैं। वहीं, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।  हरियाणा में इस बार भी भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।

पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव में 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं और मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 464 उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए 29 हजार 462 पुलिसकर्मी, 21 हजार 196 होमगार्ड के जवान, 10 हजार 403 SPO तैनात किए गए हैं।

इस चुनाव में उतरने वाले दिग्गजों में सीएम नायब सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय सिंह चौटाला (ऐलनाबाद), जेजेपी के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), भाजपा के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद) और ओपी धनखड़ (बादली), आम आदम पार्टी के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस की विनेश फोगाट (जुलाना) शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...