HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Haunted Palace: प्रयागराज की वो जगहें जहां जाने के नाम से कांप जाते हैं लोग, कहते है वहां भू……..है

Haunted Palace: प्रयागराज की वो जगहें जहां जाने के नाम से कांप जाते हैं लोग, कहते है वहां भू……..है

पूरी दुनिया में कोई न कोई जगह ऐसी जरुर होती है जिसमें लोग ये मान लेते है कि यहां कुछ तो है...या अफवाह होती है फलाना जगह हॉटेंट है या हार्रर है..ऐसी ही एक जगह उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Haunted Palace: पूरी दुनिया में कोई न कोई जगह ऐसी जरुर होती है जिसमें लोग ये मान लेते है कि यहां कुछ तो है…या अफवाह होती है फलाना जगह हॉटेंट है या हार्रर है..ऐसी ही एक जगह उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में है। वो जगह है खुसरो बाग।

पढ़ें :- मनमोहन सिंह के निधन पर सोनिया गांधीए बोलीं- वो मेरे दोस्त और मार्गदर्शक थे, उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति…

जिसे भूतिया या हॉटेंट (Haunted Palace) कहा जाता है। कहा जाता है कि इस बाग में जहांगीर की पत्नी मान बाई और खुसरो और सुल्तान निसार का मकबरा है। कहा जाता है कि जहांगीर और उसके बेटे खुसरो के बीच झगड़े की वजह से मान बाई ने बच्चों सहित इसी जगह पर आत्महत्या कर ली थी।

इस वजह से इस जगह को भूतिया या हॉटेंट (Haunted Palace) माना जाता है और यहां टूरिस्ट अकेले घूमने से डरते हैं। कीडगंज मोहल्‍ला भी प्रयागराज की रहस्यमय जगह है। सूरज ढलने के बाद यहां हॉटेंट हाउस जैसा लगने लगता है। यहां जाने से लोग डरते हैं। इस जगह को लेकर भी कई डरावनी कहानियां प्रचलित हैं।

इन जगहों के अलावा भी कई ऐसी जगहें प्रयागराज में हैं, जहां की डरावनी कहानियां लोगों के बीच कही जाती है। यहां के लोग मानते है कि यह जगह भूतिया या हॉटेंट है। इसके अलावा प्रयागराज के राजपुर में एक पुराना घर मौजूद है, यहां आसपास के लोग इसे भूत बंगला मानते हैं।

उनका कहना है कि ये भूत-प्रेतों का घर बन चुका है। मानना है कि आधी रात को यहां से डरावनी आवाजें आती हैं। आस पास के रहने वाले लोगों का ये भी कहना है कि जो लोग घर में रहते थे, उनकी अचानक मौत हो गई और आजतक ये रहस्य बना हुआ है। इस घटना के बाद से बंगले में कोई नहीं रहना चाहता है।

पढ़ें :- Video- पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया और अब प्रशंसकों ने गाली-गलौज कर किया विराट का अपमान, फिर टूटा किंग कोहली के सब्र का बांध

वहीं प्रयागराज में एक जगह और है जहां के लोग इसे हॉर्रर या भूतिया मानते है। वो है कीडगंज मोहल्‍ला। कहते हैं सूरज ढलते ही यहां स्थानीय लोग घर से निकलने में काफी डरते हैं। ऐसा कहा जाता है कि एक बार यहां खबर फैली थी कि मोहल्ले में आधी रात को एक चुड़ैल सड़कों पर घूमती है और लोगों से लिफ्ट भी मांगती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चुड़ैल की वजह से लोगों की जान भी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...