1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Heavy Rain Warning: यूपी के इन 18 जिलों पर मानसून हुआ मेहरबान, 24 घंटे में जबर्दस्त बारिश की चेतावनी

Heavy Rain Warning: यूपी के इन 18 जिलों पर मानसून हुआ मेहरबान, 24 घंटे में जबर्दस्त बारिश की चेतावनी

यूपी में मानसून (Monsoon) के मेहरबान होने से बारिश का मौसम की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं। प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है। प्रदेश में 9 अगस्त से 12 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के बारिश होने के आसार हैं। वहीं,  मंगलवार को भी कुछ स्थानों पर बारिश (Rain) की संभावना जतायी गयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Heavy Rain Warning : यूपी में मानसून (Monsoon) के मेहरबान होने से बारिश का मौसम की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं। प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है। प्रदेश में 9 अगस्त से 12 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के बारिश होने के आसार हैं। वहीं,  मंगलवार को भी कुछ स्थानों पर बारिश (Rain) की संभावना जतायी गयी है।

पढ़ें :- Monsoon Big Update : इस साल हो सकती है जोरदार बारिश, सामान्‍य से 104 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान

यूपी में मानसून की इस बारिश ने लोगों को जहां उमस और गर्मी (Humidity and Heat) से राहत दिलाने का काम किया है, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में इस सप्ताह फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं बहुत तेज बारिश (Heavy Rain) देखने तो कहीं हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग मुताबिक मंगलवार को गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और अयोध्या में भी बादल गरजने (Thunder Clouds) के साथ ही बिजली गिर सकती है। इसके साथ ही अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास इलाकों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली (Lightning) के गिरने के आसार हैं।

मंलवार को गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले में तेज बारिश (Heavy Rain) होने के आसार हैं। इसके अलावा सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं आजमगढ़, मऊ, बस्ती, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर और कुशीनगर में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने (Lightning) की आशंका जताते हुए चेतावनी जारी की गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...