इंटरनेट पर आए दिन जुगाड़ के कई मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो बेहद मजेदार होते हैं, तो कुछ वीडियो को देखकर हम हैरान रह जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने देसी जुगाड़ से हेलिकॉप्टर बना कर उसे आसमान में उड़ा भी दिया।
Helicopter Made From Jugaad: इंटरनेट पर आए दिन जुगाड़ के कई मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो बेहद मजेदार होते हैं, तो कुछ वीडियो को देखकर हम हैरान रह जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने देसी जुगाड़ से हेलिकॉप्टर बना कर उसे आसमान में उड़ा भी दिया।
हेलिकॉप्टर एक पंखों वाला विमान होता है, जिसके टॉप पर घूमने वाले पंख लगे होते हैं। आज हम आपको देसी जुगाड़ से बना एक हेलिकॉप्टर दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खेतों के बीच बने रास्ते पर अपने हेलीकॉप्टर को तेजी से दौड़ा रहा है। देखते ही देखते हेलीकॉप्टर लेकर शख्स हवा में उड़ जाता है। हेलीकॉप्टर को देखने से ऐसा लग रहा जैसे शख्स ने एक तीन पहिए वाहन में बड़े-बड़े डायने लगा लिए हैं। शख्स ने इसमें कार का इंजन भी लगाया होगा ताकि हेलीकॉप्टर तेज स्पीड में आसमान में उड़ान भर सके।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Wedding Viral Video: जब दूल्हे को नहीं मिला हो घोडा, तो बारातियों ने अजीबों-गरीब कारनामा
जुगाड़ से बने देसी हेलीकॉप्टर के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @_noughty_nehu नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 33 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है, वहीं ढाई लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- ‘लॉन्च तो कर लिया भैया, अब लैंड वाला वीडियो भी डाल देना’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘चिल करो भाई लोग, वह चांद को लेने गया है अपनी गर्लफ्रेंड के लिए’।