1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Hezbollah Commander Eliminated: इजरायल ने हिजबुल्लाह को दी और बड़ी चोट, लेबनान में मारा गया मोहम्मद अली जमौल

Hezbollah Commander Eliminated: इजरायल ने हिजबुल्लाह को दी और बड़ी चोट, लेबनान में मारा गया मोहम्मद अली जमौल

Hezbollah Commander Eliminated: हिजबुल्लाह (Hezbollah) का नामोनिशान मिटाने की कसम खाई बैठी इजरायली पीएम नेतन्याहू एक-एक करके आतंकी संगठन के सदस्यों को मौत की नींद सुला रहे हैं। इसी कड़ी में इजरायल सेना ने हिजबुल्लाह को एक और बड़ी चोट दी है। संगठन के एक टॉप कमांडर को लेबनान में मार गिराया गया है। जिसका नाम मोहम्मद अली जमौल (Mohammad Ali Jamoul) बताया जा रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Hezbollah Commander Eliminated: हिजबुल्लाह (Hezbollah) का नामोनिशान मिटाने की कसम खाई बैठी इजरायली पीएम नेतन्याहू एक-एक करके आतंकी संगठन के सदस्यों को मौत की नींद सुला रहे हैं। इसी कड़ी में इजरायल सेना ने हिजबुल्लाह को एक और बड़ी चोट दी है। संगठन के एक टॉप कमांडर को लेबनान में मार गिराया गया है। जिसका नाम मोहम्मद अली जमौल (Mohammad Ali Jamoul) बताया जा रहा है।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हिजबुल्लाह के कमांडर मोहम्मद अली जमौल (Mohammad Ali Jamoul) को ढेर करने की जानकारी दी है। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एलिमिनेटेड: दक्षिणी लेबनान के डेर अल-जहरानी क्षेत्र में हिजबुल्लाह के रॉकेट समूह के शाकिफ क्षेत्र कमांडर मोहम्मद अली जामुल को आईडीएफ द्वारा समाप्त कर दिया गया। पूरे युद्ध के दौरान, जामौल ने इज़रायली नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों पर कई हमले किए, और हाल ही में वह क्षेत्र में हिज़्बुल्लाह के आतंकवादी बुनियादी ढांचे को फिर से स्थापित करने के प्रयासों में शामिल था।’

इजरायली सेना आगे लिखा, ‘मोहम्मद अली जामौल की गतिविधियां इज़राइल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का घोर उल्लंघन हैं। इज़राइल राज्य के लिए किसी भी खतरे को दूर करने के लिए आईडीएफ काम करना जारी रखेगा।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...