1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Himachal Weather : बर्फबारी और बारिश से भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत छह रास्ते जाम, विद्युत आपूर्ति ठप

Himachal Weather : बर्फबारी और बारिश से भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत छह रास्ते जाम, विद्युत आपूर्ति ठप

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बदले मौसम के चलते चंबा जिला के भरमौर, पांगी में हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। इससे भरमौर-पठानकोट हाइवे (Bharmour-Pathankot Highway) समेत आधा दर्जन मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बदले मौसम के चलते चंबा जिला के भरमौर, पांगी में हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। इससे भरमौर-पठानकोट हाइवे (Bharmour-Pathankot Highway) समेत आधा दर्जन मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। वाहनों की रफ्तार थमने से देखते ही देखते छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गईं। मार्गों के बंद होने से अपने गंतव्यों की ओर निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर बसपा ने उतारे उम्मीदवार,देखें सूची

सूचना मिलने के बाद हाईवे और लोनिवि के कर्मियों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर हाइवे और मार्ग बहाली का कार्य शुरू किया। वहीं, मूसलाधार बारिश के चलते पेड़ गिरने और ट्रांसफार्मर जलने से दर्जनों गांवों में अंधेरा पसरा रहा। वहीं, उपायुक्त चंबा मुकेश रैप्सवाल ने बताया कि पटरी से उतरी सेवाओं को पुनः बहाल करने के कार्यों में टीमें जुट गई हैं। जल्द व्यवस्था सुचारू होंगी।

पढ़ें :- UP Weather : मौसम विभाग ने यूपी समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश का जारी किया अलर्ट, हो जाइए तैयार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...