1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Vistara Airlines में परोसा गया ‘हिंदू भोजन’ और ‘मुस्लिम भोजन’, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लगा सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप

Vistara Airlines में परोसा गया ‘हिंदू भोजन’ और ‘मुस्लिम भोजन’, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लगा सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप

विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) पर खाने को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगा है। दरअसल पत्रकार आरती सिंह टिक्कू (Journalist Aarti Singh Tikku) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) पर खाने को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगा है। दरअसल पत्रकार आरती सिंह टिक्कू (Journalist Aarti Singh Tikku) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है। आरती टिक्कू सिंह ने एक पोस्ट में विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines)  को टैग करते हुए लिखा कि ‘उनकी फ्लाइट पर क्यों शाकाहारी खाने को ‘हिंदू भोजन’ (Hindu Meal) और मांसाहारी खाने को ‘मुस्लिम भोजन’ (Muslim Meal)  कहा जा रहा है?’

पढ़ें :- यूजीसी के नए नियम के विरोध में कूदे कुमार विश्वास, बोले-मैं अभागा ‘सवर्ण’ हूं मेरा, रौंया-रौंया उखाड़ लो राजा ...

त्रकार आरती सिंह टिक्कू (Journalist Aarti Singh Tikku) ने नमस्ते @airvistara, आपकी उड़ानों में शाकाहारी भोजन को “हिंदू भोजन” और चिकन भोजन को “मुस्लिम भोजन” क्यों कहा जाता है? आपको किसने बताया कि सभी हिंदू शाकाहारी हैं और सभी मुसलमान मांसाहारी हैं? आप लोगों पर भोजन के विकल्प क्यों थोप रहे हैं? आपको ऐसा करने का अधिकार किसने दिया? क्या अब आप उड़ान में सब्जियों, चिकन और यात्रियों को भी सांप्रदायिक बनाने जा रहे हैं? मैं इस दयनीय व्यवहार से इतना हैरान हूं कि मैंने आपके आदेश की अवहेलना करने के लिए दोनों भोजन बुक कर लिए। @MoCA_GoI कृपया इसकी जांच करें।

पढ़ें :- Budget 2026 : आज 27 जनवरी को होगी पारंपरिक हलवा सेरेमनी , जानिये हर साल क्यों होती है ये रस्म ?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...