घर खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन घर खरीदने के लिए हर किसी के पास पर्याप्त पैसे नहीं होते। इसलिए कई लोग होम लोन का सहारा लेते हैं। होम लोन के जरिए मनपसंद घर किस्तों में लिया जा सकता है। हालांकि इसमें प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज भी देना पड़ सकता है।
नई दिल्ली। घर खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन घर खरीदने के लिए हर किसी के पास पर्याप्त पैसे नहीं होते। इसलिए कई लोग होम लोन का सहारा लेते हैं। होम लोन के जरिए मनपसंद घर किस्तों में लिया जा सकता है। हालांकि इसमें प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज भी देना पड़ सकता है।
हाल ही में आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती के बाद कई बैंकों में होम लोन ब्याज दर 7.50% हो गया है। हालांकि कुछ बैंकों ने ब्याज दर अभी तक रिवाइज नहीं किया है। लेकिन आज हम ऐसे बैंकों के बारे में बात करेंगे, जिनमें ब्याज दर 7.50 फीसदी से भी कम है।
ये ध्यान रखें कि नीचे बताई गई बैंकों की लिस्ट में लोन अवधि 20 साल और लोन अमाउंट 30 लाख रुपये हैं।
7.35% ब्याज पर होम लोन देने वाले मौजूदा समय में तीन बैंक है। इनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। ये सभी बैंक न्यूनतम 7.35 फीसदी पर होम लोन दे रहे हैं। हालांकि लोन की ब्याज दर कई और तथ्य जैसे सिबिल स्कोर, इनकम सोर्स और लोन क्षमता पर भी निर्भर करती है।
वहीं केनरा बैंक द्वारा मौजूदा समय में 7.40 फीसदी पर होम लोन ऑफर किया जा रहा है।
कितनी होगी ईएमआई?
बैंक ईएमआई
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ₹23,893
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ₹23,893
इंडियन ओवरसीज बैंक ₹23,893
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ₹23,893
केनरा बैंक ₹23,985
ब्याज दर सामान्य होने से क ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ब्याज दर सामान्य होने से ईएमआई भी सेम है।
कितनी होगी प्रोसेसिंग फीस?
बैंक प्रोसेसिंग फीस
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 0.25% से ज्यादा
केनरा बैंक ऑफ इंडिया 0.50% + GST
इंडियन ओवरसीज बैंक 0.50% तक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 0.50%+ GST
केनरा बैंक 0.50%+ GST
सभी बैंकों में से बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक में प्रोसेसिंग फीस सबसे ज्यादा है। इनमें ये 25 हजार रुपये है। इसके अलावा केनरा बैंक न्यूनतम 1500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये है। इसके साथ ही यूनियन बैंक में प्रोसेसिंग फीस 15 हजार रुपये है।