1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Home Remedies: सिर्फ इन तीन चीजों से घर में बनाएं ये तेल इससे आईब्रो की ग्रोथ होगी दोगुनी

Home Remedies: सिर्फ इन तीन चीजों से घर में बनाएं ये तेल इससे आईब्रो की ग्रोथ होगी दोगुनी

सोचिए अगर किसी महिला के फेस पर आईब्रो न हो...या बहुत हल्की हो न के बरारार नजर आती हो तो...

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Home Remedies: सोचिए अगर किसी महिला के फेस पर आईब्रो न हो…या बहुत हल्की हो न के बरारार नजर आती हो तो…किसी भी महिला या लड़की के फेस पर आईब्रो का बहुत ही महत्व होता है।

पढ़ें :- Rice Flour For Skin: गर्मियों में डार्क सर्कल या मुरझाए चेहरे से कॉन्फिडेंस हो रहा है कम, चावल का आटा 10 मिनट में करेगा कमाल

क्योंकि आंखे कितनी ही खूबसूरत हो और चेहरा कितना ही अच्छा हो पर अगर आईब्रो न हो या बहुत कम हो तो चेहरा आकर्षक नहीं दिखता है। इसीलिए महिलाएं लड़कियां आईब्रो का शेप देती है ताकि फेस खूबसूरत लगे। कई महिलाएं आईब्रो सुंदर दिखाने के लिए आईब्रो पेंसिल का यूज करती है।

it will double the growth of eyebrows

घनी और सुंदर आइब्रोज आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाती है। आज हम आपको घर पर आइब्रो हेयर ग्रोथ बढ़ाने वाला तेल बनाने की विधि बताने जा रहे है। आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल को एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और कोकोनट ऑयल की मदद से तैयार किया जाता है।

The growth of eyebrows will double

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

इन तीनों चीजे बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता हैं। इसलिए अगर आप इस तेल को रात में सोने से पहले लगाकर सोते हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी आइब्रोज घनी होने लगती हैं, तो चलिए बताते है घर में ही आइब्रो हेयर ग्रोथ बढाने वाला तेल बनाने का तरीका। आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें। इसमें एक चम्मच कैस्टर ऑयल और आधा चम्मच नारियल के तेल डालें।

इसके बाद आप इन दोनों ऑयल्स को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें एलोवेरा से ताजा जेल निकाल ले। इसके बाद करीब आधा चम्मच एलोवेरा जेल ऑयल के मिक्चर में डालें। फिर आप तेल में एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिला लें। अब आपका आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल बनकर तैयार हो गया है।

ऐसे करें इस तेल का इस्तेमाल

आइब्रो हेयर ग्रोथ ऑयल को आप स्पूली ब्रश की सहायता से या एक सीक में रुई लगाकर या ईयरबर्ड की सहायता से आइब्रो के बालों में अच्छी तरह से लगाएं। फिर आप इसको लगभग 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही लगाकर छोड़ दें। इसके बाद आप इसको कॉटन और पानी की सहायता से साफ कर लें। फिर आप स्पूली ब्रश की मदद से केवल कैस्टर ऑयल को आइब्रो के बालों पर लगाएं। अगर आप हफ्ते में लगभग 2 से 3 बार तक ऐसा करते हैं तो आपकी आइब्रो काफी थिक हो जाएंगे।

पढ़ें :- Skin care: फेशियल कराने के बाद आप भी करती हैं ये काम तो आज ही बदल दें ये आदत, डैमेज हो सकती है स्किन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...