HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Homemade Oil for Black Thick Strong Hair: घर में जहां तहां नजर आ रहे है झड़ते बाल, घना और मोटा बनाने के लिए सिर्फ 14 दिन लगाएं घर का बना ये तेल

Homemade Oil for Black Thick Strong Hair: घर में जहां तहां नजर आ रहे है झड़ते बाल, घना और मोटा बनाने के लिए सिर्फ 14 दिन लगाएं घर का बना ये तेल

अगर आपके बाल भी अधिक झड़ रहे हैं तो आज हम आपको घर में ही एक ऐसा तेल बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे लगा आप घने और मोटे मजबूत बाल कर सकते है। साथ ही बालों से डैंड्रफ और अन्य समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Homemade Oil for Black Thick Strong Hair: अगर बाल अधिक झड़ रहे हो तो टूटे हुए बाल घर में कहीं न कहीं बिखरे तो कभी कभी खाने में भी दिखाई देने लगते है। अगर आपके बाल भी अधिक झड़ रहे हैं तो आज हम आपको घर में ही एक ऐसा तेल बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे लगाकर आप घने और मोटे मजबूत बाल कर सकते है। साथ ही बालों से डैंड्रफ और अन्य समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।

पढ़ें :- सूरत में गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन; 6 साजिशकर्ता समेत 33 गिरफ्तार

बालों घने करने वाला तेल घर में बनाने के लिए जरुरी सामग्री

करी पत्ता
एक चम्मच चावल
कोकोनट ऑयल
कैस्टर ऑयल
दो चम्मच मेथी दाना

ये है तेल बनाने का तरीका

बालों को घना मजबूत बनाने वाला तेल बनाने के लिए सबसे पहले करी पत्ता और चावल को लेकर पीस लें और पेस्ट बना लें। इसके बाद एक पैन में नारियल का तेल और इसमें करी पत्तों वाला पेस्ट मिलाकर पांच से छह मिनट तक के लिए उबालें।

पढ़ें :- आज बप्पा को लगाएं रसकदम की भोग, ये है इसे बनाने का तरीका

इसके बाद एक कांच के कंटेनर में दो चम्मच मेथी दाना लें उसमें कैस्टर ऑयल और पका हुआ तेल छानकर मिक्स कर लें। दो दिन के लिए इस ऑयल को सूरज की रोशनी में रखें। लीजिए तैयार है आपका घर का बना बेहतरीन हेयर ऑयल।

इस तेल को बालों से लेकर जड़ों तक तक अच्छे से मालिश करते हुए लगाएं। दो घंटे के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। इस तेल को आप सप्ताह में दो बार लगाएं। अगर आप एक महीने तक इस लगातार लगाते है तो अपनी बालों को खुद फर्क महसूस करेंगी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...