1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Homemade Wax: महंगे महंगे पार्लर जाने की नहीं है जरुरत अब अनचाहे बालों से घर बैठे मिलेगा छुटकारा, ट्राई करें होममेड वैक्स

Homemade Wax: महंगे महंगे पार्लर जाने की नहीं है जरुरत अब अनचाहे बालों से घर बैठे मिलेगा छुटकारा, ट्राई करें होममेड वैक्स

पार्लर जाने वैक्स कराना और जेब हल्की हो जाती है। ऊपर से दर्द को झेलना। आज हम आपको घर पर ही वैक्स बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Homemade Wax: हाथ, पैर, अंडरआर्म हो या फिर चेहरा अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए न जाने क्या क्या जतन करती हैं। पार्लर जाने वैक्स कराना और जेब हल्की हो जाती है। ऊपर से दर्द को झेलना। आज हम आपको घर पर ही वैक्स बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

पढ़ें :- यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में एमओयू करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया  जाए : योगी

सॉफ्ट वैक्स बनाने का तरीका

एक कप सफेद दानेदार चीनी और एक छोटा चम्मच नींबू का रस और 1/4 कप शहद और एक चम्मच पानी। वैक्स को बनाने के लिए धीमी आंच पर एक बर्तन में सफेद चीनी डालकर उसमें पानी मिलाएं। जब चीनी पिघल जाए तो उसमें नींबू का रस और शहद भी मिलाएं। फिर इस मिश्रण को हल्का गाढ़ा होने तक गर्म करते रहें। बीच-बीच में इसे चलाते भी रहें ताकि वह जले न। जब मिश्रण हल्का गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें। इस तरह तैयार हो जाएगा सॉफ्ट वैक्स। वहीं, अगर वैक्स ज्यादा गाढ़ा लगे तो उसमें पानी मिला सकते हैं।

Homemade Wax

Image Source Google

घर पर चॉकलेट वैक्स बनाने का तरीका

पढ़ें :- यूपी में किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की  भूमि पर कोई कब्जा न करने पाए : मुख्यमंत्री योगी 

चॉकलेट वैक्स बनाने के लिए दो चम्मच कोको पाउडर, एक चम्मच किसी एक फल का रस, एक चम्मच शहद की जरुरत होगी। घर में ही चॉकलेट वैक्स बनाने के लिए एक बर्तन में कोको पाउडर, शहद और फल के रस को अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को गैस में चढ़ाकर, चलाते हुए गर्म करें। जब यह मिश्रण गाढ़ा होने लगे को गैस बंद कर दें। फिर इसे ठंडा होने के लिए 2 घंटे तक छोड़ दें।

ऐसे करें इस्तेमाल

वैक्स करने से पहले हिस्से में वैक्सिंग करनी है, उसे अच्छी तरह से साफ करके सूखा लें। इसके बाद घर पर तैयार किए गए वैक्स को हल्का गुनगुना कर लें। अब वैक्स वाले हिस्से पर पाउडर लगाएं, ताकि स्किन की नमी निकल जाए और वैक्सिंग करने में किसी प्रकार की समस्या न हो।

Homemade Wax

Image Source Google

इसके बाद स्पैटुला की मदद से अपनी पसंदीदा वैक्स की पतली सी परत त्वचा पर लगाएं। अब वैक्सिंग स्ट्रिप को त्वचा पर दबाव बनाते हुए चिपकाएं और ऊपर से नीचे की ओर रगड़ें। जब स्ट्रिप अच्छी तरह से चिपक जाए तो उसका एक कोना पकड़कर बाल बढ़ने की विपरीत दिशा की ओर झटके से खींचे।

पढ़ें :- पीएम मोदी ने नवरात्रि से पहले  मातृशक्ति को दिया उपहार : सीएम योगी

इस तरह से त्वचा से अनचाहे बाल आसानी से निकल जाएंगे। वहीं, वैक्स करने के बाद त्वचा को साफ पानी से धोकर उस पर मॉइस्चराइजिंग क्रीम जरूर लगाएं। आगे है कुछ खासठंडा होने के बाद अपनी सुविधा अनुसार, चॉकलेट वैक्स का यूज करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...