1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Video : एजाज खान रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ का क्लिप देख उड़े सबके होश, लड़कियों के उतरवाए कपड़े, यूजर्स बोले- इतनी अश्लीलता…

Video : एजाज खान रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ का क्लिप देख उड़े सबके होश, लड़कियों के उतरवाए कपड़े, यूजर्स बोले- इतनी अश्लीलता…

OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता किस कदर परोसा जाता है? इसका एक ताजा मामला फिर सामने आया है। ओटीटी वेब सीरीज़ 'हाउस अरेस्ट' (OTT Web Series 'House Arrest') की लगभग दो मिनट की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस क्लिप में होस्ट की भूमिका में बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी एजाज खान (Ejaz Khan) है। वो रियलिटी शो के दौरान एक प्रतियोगी से कामसूत्र (Kamasutra) की विभिन्न सेक्स पोजिशन (Sex Position) के बारे में पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता किस कदर परोसा जाता है? इसका एक ताजा मामला फिर सामने आया है। ओटीटी वेब सीरीज़ ‘हाउस अरेस्ट’ (OTT Web Series ‘House Arrest’) की लगभग दो मिनट की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस क्लिप में होस्ट की भूमिका में बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी एजाज खान (Ejaz Khan) है। वो रियलिटी शो के दौरान एक प्रतियोगी से कामसूत्र (Kamasutra) की विभिन्न सेक्स पोजिशन (Sex Position) के बारे में पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर वह प्रतियोगियों के दूसरे समूह से पोजिशन का प्रदर्शन करने के लिए कहते हैं।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

अब यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप को लेकर कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है। कई जनप्रतिनिधियों ने भी ऐसे कंटेंट पर रोक की मांग की है।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

दरअसल उल्लू एप्प (Ullu App) पर हाल ही में बिग बॉस की तर्ज पर एक रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ (House Arrest) रिलीज किया गया है। इस शो के कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हें, जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ प्रतिभागियों ने कैमरे के सामने सेक्स की पोजिशन (Sex Positions) बताई है। वहीं, एक अन्य वीडियो में प्रतिभागियों के बीच कपड़े उतारने की प्रतियोगिता हो रही है, जिसमें किसी ने अपने पैंट उतार दिए तो किसी ने अपने ब्रा उतार दिए।

क्या है ‘हाउस अरेस्ट’?
‘हाउस अरेस्ट’ (House Arrest) एक रियलिटी शो है जिसे उल्लू ऐप (Ullu App)  पर रिलीज किया गया है। इस शो में प्रतिभागियों को एक घर में बंद किया जाता है, जहाँ वे कैमरों की निगरानी में रहते हैं। प्रतियोगियों के बीच रिश्ते और टकराव ही इस शो का मुख्य आकर्षण हैं, जैसा कि हम ‘बिग बॉस’ में देखते है। इस शो की मेजबानी एजाज़ खान कर रहे हैं , जो खुद बिग बॉस 7 के सेकेंड रनर-अप रह चुके हैं।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

एजाज खान कर रहे होस्ट
हाउस अरेस्ट (House Arrest) को एजाज खान होस्ट कर रहे हैं। जैसा कि नाम से जाहिर होता है शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को एक घर में लॉक किया जाएगा। वो बाहरी दुनिया से कट जाएंगे। उन्होंने शो के लॉन्च होने से पहले बताया था कि ऐसा शो लेकर आ रहा हूं एक ऐसा रियलिटी शो जिसमें गैंगस्टर्स, यूट्यूबर्स, इन्फ्लुएंसर्स और खूबसूरत कन्याएं…मेरे घर में जो लोग आ रहे हैं, वो श्याणे नहीं हैं, सबके सब डेढ़ श्याणे लोग हैं। बिग बॉस की तरह इस शो में कोई फेमस स्टार नहीं हैं। खूबसूरत मॉडल्स अपने हुस्न के जलवे बिखेरते हुए दिखी हैं। हुमरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, आभा पॉल को शो में शामिल किया गया है।

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जताई नाराजगी

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस वीडियो को लेकर पूछा कि इस स्ट्रीमिंग ऐप को अभी तक केंद्र द्वारा प्रतिबंधित क्यों नहीं किया गया है। इसके अलावा भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने आश्वासन दिया कि शो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि यह सब नहीं चलेगा।

ULLU प्लेटफ़ॉर्म पर आता है वेब सीरीज हाउस अरेस्ट

मालूम हो कि ओटीटी वेब सीरीज़ ‘हाउस अरेस्ट’ (OTT web series ‘House Arrest’) ‘ULLU’ प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित होता है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को संसदीय स्थायी समिति के समक्ष उठाया है और जवाब का इंतजार कर रही हैं।

 

पढ़ें :- अब कंगना रनौत हुईं ‘धुरंधर’ की फैन, फिल्म देखकर आदित्य धर से बोलीं-‘आतंकवादियों की खूब कुटाई करो’

 

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने एक्स पर लिखा, ‘मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि ‘ULLU’ ऐप और ALT Balaji जैसे ऐप अश्लील सामग्री के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से बच निकलने में कामयाब रहे हैं. मैं अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं.’

उल्लू और ऑल्ट बालाजी पर क्यों नहीं हुए ब्लॉक

एक दूसरे पोस्ट में प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने पिछले साल केंद्र द्वारा प्रतिबंधित किए गए 18 ऐप की सूची दी। उन्होंने कहा, कि सरकार द्वारा ब्लॉक किए गए ऐप मुख्य रूप से अश्लील सामग्री वितरित करने वाले प्लेटफ़ॉर्म थे। निम्नलिखित 18 ऐप प्रतिबंधित किए गए… लेकिन आश्चर्यजनक रूप से 2 सबसे बड़े ऐप उल्लू और ऑल्ट बालाजी को बाहर रखा गया। क्या सूचना एवं प्रसारण देश को बताएगा कि उन्हें इस प्रतिबंध से क्यों बाहर रखा गया?”

 

‘यह काम नहीं करेगा’: भाजपा सांसद

भाजपा सांसद दुबे ने भी क्लिप पर ध्यान दिया और आश्वासन दिया कि ऐसी सामग्री की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कि यह काम नहीं करेगा @MIB_India, हमारी समिति इस पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए यह पोस्ट लिखा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...