1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘हाउसफुल 5’ रिलीज, फिल्म देखकर एक्स पर लोगों ने दिए ये रिव्यू

‘हाउसफुल 5’ रिलीज, फिल्म देखकर एक्स पर लोगों ने दिए ये रिव्यू

अभिनेता अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5)  आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये बॉलीवुड की पहली दो क्लाइमेक्स वाली फिल्म है, जो एक साथ रिलीज हो रही है। अलग-अलग क्लाइमेक्स के चलते फिल्म को ‘हाउसफुल 5 ए’ और ‘हाउसफुल 5 बी’ दो भागों में बांटा गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5)  आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये बॉलीवुड की पहली दो क्लाइमेक्स वाली फिल्म है, जो एक साथ रिलीज हो रही है। अलग-अलग क्लाइमेक्स के चलते फिल्म को ‘हाउसफुल 5 ए’ और ‘हाउसफुल 5 बी’ दो भागों में बांटा गया है। इस फिल्म का इंतजार कर रहे लोग में खासा उत्साह नजर आ रहा है। बता दें कि इस फिल्म के रिलीज होते ही फिल्म देखने पहुंचे लोगों का रिएक्शन देखते ही बनता था।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

इस फिल्म को देखने से बाद लोगों ने कहा कि फिल्म के पहले 5 मिनट के सीन बहुत ही अहम हैं जिन्हे दर्शकों को मिस नहीं करना चाहिए। कुछ लोगोंने बताया कि फिल्म की ओपनिंग बहुत ही शानदार है।

मजे कि बात तो यह है कि ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें सुबह-सुबह ही थिएटर के बाहर फिल्म के लिए लंबी-लाइनें लगी रहीं। जो यह बताने के लिए काफी है कि फिल्म कितनी शानदार है।

आप को बता दें कि कुछ लोगों को यह फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आई है। वहीं एक ने तो इस फिल्म को बेकार बताया। फिलहाल जो भी हो पर हाउसफुल 5’ फिल्म का पहला दिन बहुत ही अच्छा रहा। दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...