1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर इस तरह से बनाइए डार्क चॉकलेट कॉफी

घर पर इस तरह से बनाइए डार्क चॉकलेट कॉफी

चॉकलेट एक ऐसी स्वीट डिश है जिसको खाने से बच्चों से लेकर बड़े भी दीवाने रहते हैं। आज हम आप को बताएंगे डार्क चाकलेट बनाने के तरीके के बारे में जो काफी आसान हैं। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

How To Make Dark Chocolate Coffee: चॉकलेट एक ऐसी स्वीट डिश है जिसको खाने से बच्चों से लेकर बड़े भी दीवाने रहते हैं। आज हम आप को बताएंगे डार्क चाकलेट बनाने के तरीके के बारे में जो काफी आसान हैं। 

पढ़ें :- Mango Stuffed Malai Kulfi Recipe: चिलचिलाती गर्मी में बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों की भी फेवरेट है मैंगो स्टफ्ड मलाई कुल्फी

डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने की आवश्यक सामग्री- 2 कप दूध 2 टुकड़े डार्क चॉकलेट 1 टी स्पून कॉफी पाउडर 1/2 टी स्पून इलायची पाउडर 4 टी स्पून चीनी पाउडर 4-5 आइस क्यूब्स

डार्क चॉकलेट कॉफी कैसे बनाएं?

डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में दूध डालें। फिर आप इसको मीडियम आंच पर हल्का गर्म करके गैस को बंद कर दें। इसके बाद दूध काफी को मिलाएं।

दूध को मिक्सर जार में डालकर उसमें क्रश डार्क चॉकलेट डालें। फिर आप इसमें पिसी हुई इलायची पाउडर और चीनी पाउडर डालकर मिलाएं। अब आपकी डार्क चॉकलेट कॉफी बनकर तैयार हो चुकी है।

पढ़ें :- Aam Panna Recipe: गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बस एक ड्रिंक है काफी, आसान तरीके से घर में बनाये आम पन्ना

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...