बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म कृष ने हर बार बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। 'कोई मिल गया' फिल्म से जन्मा से सुपरहीरो कृष बनकर 3 बार बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुका है। अब कृष का अगला पार्ट 'कृष-4' भी जल्द ही फैन्स को देखने के लिए मिलने वाला है।
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म कृष ने हर बार बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। ‘कोई मिल गया’ फिल्म से जन्मा से सुपरहीरो कृष बनकर 3 बार बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुका है। अब कृष का अगला पार्ट ‘कृष-4’ भी जल्द ही फैन्स को देखने के लिए मिलने वाला है। खास बात ये है कि ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर 51 साल के सुपरस्टार ऋतिक रोशन खुद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी है। तरण आदर्श ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बड़ी खबर… अब ये आधिकारिक हो गया है कि राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा मिलकर कृष-4 को प्रोड्यूस करेंगे। वहीं ऋतिक रोशन इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं।’ हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
कृष 4 लगभग एक साल के लंबे प्री-प्रोडक्शन के बाद 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर आ सकती है। हालांकि अभी तक इसके रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कृष-4 का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है।
BIGGG NEWS – IT'S OFFICIAL… RAKESH ROSHAN – ADITYA CHOPRA TO JOINTLY PRODUCE 'KRRISH 4'… HRITHIK ROSHAN TURNS DIRECTOR… #HrithikRoshan turns director for #India's biggest superhero franchise #Krrish4.#Krrish4 will be produced by #AdityaChopra [#YashRajFilms] in… pic.twitter.com/HYYsqrXDbF
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2025
पढ़ें :- Video-अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो न प्यार है' के 25 साल पूरे होने का मनाया जश्न , हुई उप्स मोमेंट का शिकार
स्क्रिप्ट तैयार है और इस सुपरहीरो गाथा बनाने का काम प्रगति पर है। कृष 4 को भारतीय सिनेमा की सबसे खास फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन भी एक्टर के साथ डायरेक्टर बनने वाले हैं। अब देखना होगा कि एक्टिंग के साथ डायरेक्शन में ऋतिक रोशन कितना दम दिखा पाते हैं।