HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Krrish-4’ को ऋतिक रोशन खुद करेंगे डायरेक्ट, तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर किया बड़ा खुलासा

‘Krrish-4’ को ऋतिक रोशन खुद करेंगे डायरेक्ट, तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म कृष ने हर बार बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। 'कोई मिल गया' फिल्म से जन्मा से सुपरहीरो कृष बनकर 3 बार बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुका है। अब कृष का अगला पार्ट 'कृष-4' भी जल्द ही फैन्स को देखने के लिए मिलने वाला है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म कृष ने हर बार बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। ‘कोई मिल गया’ फिल्म से जन्मा से सुपरहीरो कृष बनकर 3 बार बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुका है। अब कृष का अगला पार्ट ‘कृष-4’ भी जल्द ही फैन्स को देखने के लिए मिलने वाला है। खास बात ये है कि ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर 51 साल के सुपरस्टार ऋतिक रोशन खुद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

पढ़ें :- फिल्म ‘वॉर 2’ के गाने की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन घायल, जानें डॉक्टर्स ने क्या दी सलाह?

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी है। तरण आदर्श ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बड़ी खबर… अब ये आधिकारिक हो गया है कि राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा मिलकर कृष-4 को प्रोड्यूस करेंगे। वहीं ऋतिक रोशन इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं।’ हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

कृष 4 लगभग एक साल के लंबे प्री-प्रोडक्शन के बाद 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर आ सकती है। हालांकि अभी तक इसके रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कृष-4 का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है।

स्क्रिप्ट तैयार है और इस सुपरहीरो गाथा बनाने का काम प्रगति पर है। कृष 4 को भारतीय सिनेमा की सबसे खास फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन भी एक्टर के साथ डायरेक्टर बनने वाले हैं। अब देखना होगा कि एक्टिंग के साथ डायरेक्शन में ऋतिक रोशन कितना दम दिखा पाते हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...