HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में धमाके से भीषण आग, 17 मजदूरों की मौत, कई घायल

गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में धमाके से भीषण आग, 17 मजदूरों की मौत, कई घायल

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया जिसकी वजह से भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले 17 लोगो की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक मलबे से 17 शव निकाले जा चुके है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया जिसकी वजह से भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले 17 लोगो की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक मलबे से 17 शव निकाले जा चुके है।

पढ़ें :- Video -गुजरात के वडोदरा में बीच सड़क पर खुदे गड्ढे में समाया युवक,घटना सीसीटीवी में कैद

एसपी अक्षय राज मकवाना ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 17 लोगो की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव कार्य जारी है। वहीं दीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि आग लगने के बाद कई विस्फोट हुए।

जिसके बाद डीसा कस्बे के पास स्थित फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए। उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए डीसा नगरपालिका के दमकल कर्मी मौके पर है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने मामले की जानकारी देते देते हुए बताया, आज सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र एक बड़े एक बड़े धमाके की सूचना मिली। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। चार घायल मजदूरों को अलग अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है।

उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया। हम मलबे में दबे लोगो को बचाने के लिए तलाशी अभियान चला रहे है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई है।

पढ़ें :- तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, छह लोगों की हुई मौत, कई घायल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...